घर की छत पर रखी पानी की टंकी भी उत्पन्न करती हैं भाग्य में बाधाएं, जानें इसे रखने की सही दिशा
घर की छत पर पानी की टंकी को अगर सही दिशा में नहीं रखा जाए, तो कई तरह की परेशानियां खड़ी कर देती है. आइए जानें पानी की टंकी रखने की सही दिशा और उपाय के बारे में.
![घर की छत पर रखी पानी की टंकी भी उत्पन्न करती हैं भाग्य में बाधाएं, जानें इसे रखने की सही दिशा vastu tips for water tank know the right direction for the waster tank and rules of keeping at home घर की छत पर रखी पानी की टंकी भी उत्पन्न करती हैं भाग्य में बाधाएं, जानें इसे रखने की सही दिशा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/9d23984b85f659bb3ff57d46e5337c1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वास्तु के अनुसार घर में छोटी से छोटी चीज का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. फिर चाहे वे घर में रखा सजावट का सामान हो या फिर काम में आने वाली रोजमर्रा की चीजें. अगर उन्हें सही दिशा और सही जगह पर नहीं रखा जाए, तो वे परिवार की सुख- समृद्धि खत्म कर देती है. इसी तरह घर की छत पर पानी की टंकी को अगर सही दिशा में नहीं रखा जाए, तो कई तरह की परेशानियां खड़ी कर देती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ दिशाएं ऐसी होती हैं जहां पर पानी की टंकी को रखना शुभ नहीं माना जाता. इसमें नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा और आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा और दक्षिण दिशा शामिल है. वास्तु जानकारों का कहना है कि ईशान कोण के अलावा अन्य किसी दूसरी दिशा में ट्यूबवेल या हैंडपंप लगवाना अच्छा नहीं होता.
पानी की टंकी के लिए ये दिशा है उत्तम
बोरिंग या जेट लगवाने के लिए घर का ईशान कोण उत्तम होता है. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि ईशान कोण को साफ-सुथरा रखें. सेप्टिक टैंक के लिये वायव्य या पश्चिम दिशा सही रहती है. मान्यता है कि पश्चिम दिशा में वरुण देव, यानि जल के देवता वास करते हैं.
गलत दिशा में रखने पर करें ये उपाय
अगर किसी व्यक्ति की पानी की टंकी गलत दिशा में रखी है, या फिर फिक्स हो गई है, तो इसके लिए कुछ उपाय को अपना कर भी अपनी परेशानियों को खत्म या कम किया जा सकता है. अगर पानी की टंकी को हटाना संभव नहीं है तो उसके अंदर सफेद रंग का पेंट कर दें. ऐसा करने से काफी हद तक वास्तु दोष ठीक हो जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
नवरात्रि में बस ये कार्य करने से होगा भक्तों का बेड़ा पार, माता रानी हर लेंगी सभी संकट
आटे के दीपक से कर लें ये अचूक उपाय, चंद दिनों में ही चमक उठेगा भाग्य, पैसों की दिक्कत होगी दूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)