Vastu Tips For Home: वास्तुशास्त्र में जीवन से जुड़ी कई चीजों के बारे में बताया गया है. हम पूजा तो करते हैं परंतु पूजा करने के लिए भगवान की मूर्ति कैसी होनी चाहिए इस ओर ध्यान नहीं देते. प्रत्येक भगवान की उनके जीवन की घटनाओं से जुड़ी तरह-तरह की प्रतिमाएं हैं, परंतु उनको घर में रखते समय उस प्रतिमा से संबंधित भावों का ध्यान रखना अति आवश्यक है कहने का तात्पर्य यह है कि जब भी घर में कोई मूर्ति लाएं तो भगवान का उस समय का मूड जरूर देख लें. क्य़ोंकि मूर्ति में जैसा भगवान का मूड होगा, वैसा ही पूजा का फल भी होगा.
घरों में अक्सर भगवान की फोटो रखते समय उनकी मुद्राएं एवं भावों पर लोग गौर नहीं करते हैं. लेकिन भाव का बहुत महत्व होता है. सब कुछ भाव से ही होता है. ऑफिस में बॉस का यदि भाव बिगड़ा हो यानी मूड खराब हो तो कोई इंक्रीमेंट की बात करने नहीं जाता है. इसी प्रकार भगवान की फोटो में भी भाव का बहुत महत्व होता है. तो चलिए समझते हैं कैसी मुद्रा वाली मूर्ति रखनी चाहिए.
- घरों में युद्ध करते हुई, असुरों का संहार करते हुए देवी देवताओं की फोटो या मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. सर्वश्रेष्ठ किसी भी देवी देवता की वरद मुद्रा यानी वरदान देते हुई तस्वीर लगानी चाहिए.
- घरों में अकसर हनुमान जी पहाड़ ले जाते हुई फोटो काफी देखी जाती है. इस फोटो में हनुमान जी महाराज अपने जीवन का सबसे आपातकालीन कार्य कर रहे हैं. प्रभु श्रीराम के भ्राता श्री लक्ष्मण जी मूर्क्षित है उनके प्राणों पर संकट है और सूर्योदय से पूर्व उन तक संजीवनी बूटी पहुंचना अति आवश्यक है. अब राम भक्त हनुमान हिमालय लेकर जा रहे हैं तो बीच में उनसे अपनी मनोकामना युक्त प्रार्थना करना ठीक नहीं है. इसलिए इस फोटो के समक्ष केवल सीताराम का जाप ही निष्काम भाव से किया जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर डॉक्टर इस फोटो को प्रातः प्रणाम करें और हनुमान जी से प्रार्थना करें जिस तरह से आपने यह संजीवनी द्वारा लक्ष्मण जी के प्राणों की रक्षा की उसी प्रकार मुझ पर भी कृपा करें कि मैं अपने रोगियों के कष्टों को दूर करने का निमित्त बनूं.
- क्रोधित हनुमान भगवान की मूर्ति भी घर में नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. साथ ही ऐसी तस्वीर जिसमें भगवान हनुमान श्री राम और लक्ष्मण को कंधे पर बिठाए हुए हो, घर में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इसमें भी भगवान हनुमान अस्थिर मुद्रा में होते हैं.
- हनुमान जी की मूर्ति यदि प्रभु राम जी, माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ हो तो उसकी पूजा-अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और ऐसे घर में सुख और प्रेम का वास होता है
- अपने घर में शिव जी की प्रसन्न मुद्रा में तस्वीर लगाएं. यदि शिव परिवार की मूर्ति हो जिसमें माता पार्वती, कार्तिकेय, भगवान गणेश और नंदी भी हो और सभी बैठे और वरदमुद्रा में हो तो ऐसी तस्वीर शुभ फल देने वाली होती है.
- शिव जी की नटराज रूप में तस्वीर या मूर्ति घर में कभी नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इस रूप में शिव जी अत्यधिक क्रोधित अवस्था में माने जाते हैं. घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना कभी नहीं करनी चाहिए.
- भगवान कृष्ण के बाल रूप को घर में रखना शुभकारी होता है, इनकी सेवा मुक्ति प्रदान करने वाली होती है और यदि राधा-कृष्ण की तस्वीर लगानी हो तो खड़ी मुद्रा में लगानी चाहिए.
- कुबेर और धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर बैठी और वरद मुद्रा में होनी चाहिए. ऐसी तस्वीर की पूजा अर्चना करने से घर में धन की देवी का वास होता है. भगवान विष्णु की तस्वीर की बात करें तो घर में लक्ष्मी जी के साथ इनकी पूजा करना अति उत्तम होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Kundli: कुंडली के इस घर में बैठ जाए यदि ये ग्रह तो संतान होती है पढ़ने में होशियार
2022 का आर्थिक राशिफल, धन के मामले में इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें