Vastu Tips: धर्म, ज्योतिष और वास्तु आदि में रंगों का विशेष महत्व है. हर दिन किसी देवी-देवता को समर्पित होता है और उनका प्रिय रंग. रंगों का जिदंगी में खास महत्व होता है. कहते हैं कि रंगों के अगर सही तरीके से उपयोग किया जाए, तो उसका जीवन पर सकारात्मक प्रभाव (Positivit Effect) देखने को मिलता है. इतना ही नहीं, रंगों में किस्मत बदलने की ताकत होती है. अगर कोई व्यक्ति जीवन में सफलता, पैसा, सुख-समृद्धि आदि पाना चाहता है तो उसे कुछ रंगों का प्रयोग खास तरीके से करना चाहिए.  


वास्तु में भी रंगों और दिशा (Color And Direction In Vastu) पर खास जोर दिया गया है. कहते हैं कि सही दिशा (Right Direction For Color) में सही रंग की चीज लगाई जाए, तो घर को वास्तु दोष (Vastu Dosh) से बचाया जा सकता है. इतना ही नहीं, घर में सुख-समृद्धि का आगमन रहता है. आइए जानते हैं घर में किस जगह हरे रंग (Green Color In House) का इस्तेमाल करने से किस्मत के ताले खुल जाते हैं. 


ये भी पढ़ेंः वास्तु टिप्स: घर में नहीं हो रही है बरकत तो वास्तु के ये उपाय आपके आ सकते हैं काम


हरा रंग है चमत्‍कारिक


वास्तु के अनुसार हरे रंग को खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. सफलता पाने के लिए हरा रंग शुभ लाभ देता है. बता दें कि हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से होता है. बुधवार के दिन हरा रंग (Wear Green Color On Wednesday) पहनने के सलाह दी जाती है. यह बुद्धि, ज्ञान और कारोबार का कारक ग्रह है. कुडंली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए हरे रंग का उपयोग (Green Color Uses In Vastu) ज्यादा से ज्यादा करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में व्यक्ति को हरे रंग के कपड़े, हीर चीजें खाना आदि चीजें जीवन में शामिल करना चाहिए. ऐसा करने से बुध ग्रह शुभ फल देने लगते हैं.  


ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: भाग्य पर पड़ता है जूते-चप्पलों का प्रभाव, इन नियमों का पालन करना है जरूरी


घर में रखें हरी चीजें 


वास्तु (Vastu Shastra) जानकारों का कहना है कि सफलता पाने के लिए घर में हरे रंग की चीजों का खास जगह देनी चाहिए. वास्तु में इसे बहुत ही कारगर उपाय माना गया है. घर की दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में हरे रंग की चीजें जैसे- पौधे, कपड़े, पर्दे आदि को रखा जाए, तो परिवार के सदस्यों के तरक्की के रास्ते खुलते जाते हैं. अधिक सफलता के लिए हरी घाल का छोटा सा बगीचा भी इस दिशा में बनाया जा सकता है. वास्तु का ये उपाय घर के बड़े बेटे या बेटी को विशेषतौर से लाभ दिलाता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.