Vastu Tips For Money: वास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज में एनर्जी होती है, जिसका व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वास्तु के मुताबिक हर वस्तु को सही दिशा और सही जगह पर रखना महत्वपूर्ण होती है. वास्तु में घर और घर में रखी हुई वस्तुओं की दिशा की गणना की जाती है. हर व्यक्ति की चाहता होती है कि उसके घर में धन की कभी कमी नहीं हो और सुख-समृद्धि का आगमन बना रहे. इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं.
कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी लोगों के घर में पैसा टिक नहीं पाता और आर्थिक सकंट का सामना करना पड़ता है. आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए वास्तु शास्त्र में कई तरह के उपायों के बारे में बताया गया है. इन नियमों का पालन करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है.
ये भी पढ़ेंः Monday Shiv Puja: सोमवार के दिन करें भोलेनाथ के ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप, जानें इसका प्रभाव और महत्व
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. पूजा-पाठ में तुलसी का खूब इस्तेमाल किया जाता है. मान्यता है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को अपने घर में तुलसी का पौधा लगाने से लाभ होता है. कहते हैं कि नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से मां लक्ष्मी की अपार संपदा प्राप्त होती है.
मिट्टी का घड़ा
मान्यता है कि घर की उत्तर दिशा में मिट्टी का एक घड़ा पानी से भरा हुआ रखने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. ऐसा करने से पैसों की तंगी नहीं होती. इसके साथ ही, इस बात का ध्यान भी रखें कि ये घड़ा कभी खाली न हो पाए.
ये भी पढ़ेंः Tuesday Worship Remedies: हनुमान जी की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, बरसने लगेगी बजरंग बली की कृपा
धातु का कछुआ
वास्तु के अनुसार घर में धातु का कछुआ लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि घर की उत्तर दिशा में कछुआ रखने से धन-धान्य में वृद्धि होती है. इस बात का खास ध्यान रखें कि कछुए का मुंह घर के अंदर की तरफ होना चाहिए.
क्रिस्टल बॉल
वास्तु के अनुसार घर के दरवाजे या फिर खिड़की के ऊपर क्रिस्टल बॉल रखना भी शुभ माना जाता है. इस उपाय को अपनाने से घर में धन की कमी नहीं होती. साथ ही, घर में हाथी का स्टैच्यू भी रखा जा सकता है. इसे भी रखने से धन लाभ होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.