Vastu Tips: हमारे धर्मशास्त्रों में ऐसा उल्लेख किया गया है कि कभी भी भगवान, मित्र, गुरु और पुत्री के यहां खाली हाथ नहीं जाना चाहिए. वास्तुशास्त्र के मुताबिक यह जानना बहुत जरूरी है कि किसी को कौन सा गिफ्ट देना चाहिए और किसी के द्वारा दिए गए किस गिफ्ट को घर में रखना चाहिए और किस गिफ्ट को नहीं. आइए जानते हैं कि गिफ्ट में मिली हुई किस चीज को घर में रखना नुकसानदायक हो सकता है.




गिफ्ट की हुई इन चीजों को घर से रखें दूर-




  1. किसी को भी गिफ्ट में शेर, बाघ, चीते जैसे हिंसक जंगली जानवरों की तस्वीर या मूर्ति गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. ऐसी तस्वीरें या मूर्तियां देना और लेना दोनों अशुभ माना जाता है.

  2. अगर गिफ्ट में डूबते हुए जहाज की तस्वीर या मूर्ति मिल जाय तो उसे घर में कतई नहीं रखना चाहिए. ऐसी तस्वीरें या मूर्तियां आर्थिक हानि पहुंचाती हैं.

  3. अगर गिफ्ट में नुकीली चीजें या चाकू-छुरी मिल जाय तो इसे भी घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसी चीजों को घर में रखने से घर के सदस्यों के बीच कलह पैदा होती है.

  4. किसी के द्वारा दिए गए काले कपड़े को भी घर में नहीं रखना चाहिए. गिफ्ट किए गए काले कपड़े को घर में रखने से दुःख और कष्ट मिलता है.

  5. यदि कोई गिफ्ट में जूते दे दे तो इसे भी घर में नहीं रखना चाहिए. गिफ्ट में दिया गया जूता जुदाई का प्रतीक माना जाता है.

  6. किसी को गिफ्ट में रुमाल देना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि रुमाल से जीवन में कष्ट का आगमन होता है.

  7. किसी को गिफ्ट में घड़ी भी नहीं देना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि घड़ी गिफ्ट में देने से जीवन की प्रगति बाधित होती है.