Vastu Tips For Business: कई बार लोगों को काफी मेहनत के बाद भी बिजनेस या करियर में तरक्की हासिल नहीं हो पाती. वास्तु जानकारों के अनुसार इसके दो कारण हो सकते हैं. एक किस्मत का साथ न देना और दूसरा वास्तु दोष हो सकते हैं. ऐसे में वास्तु नियमों (Vastu Niyam) का पालन करना उत्तम रहता है. अगर आप भी बिजनेस में शीघ्र तरक्की पाना चाहते हैं तो इन ऑफिस में इन चीजों को रख कर लाभ उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं वास्तु की किन चीजों को रखने से ऑफिस में जल्दी से सफलता हासिल की जा सकती है. 


ऑफिस में रखें बांस का पौधा 


बिजनेस में शीघ्र उन्नति पाने की इच्छा किस की नहीं होती. ऐसे में ऑफिस की टेबल पर बांस का पौधा लगा सकते हैं. वास्तु जानकारों तके अनुसार ऑफिस में बांस का पौधा रखना शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं, कृत्रिम  बैम्बू प्लांटBamboo Plant भी लगाया जा सकता है. 


ये भी पढ़ेंः Shani Dev Mahadasha: अगर चल रही है शनि की महादशा तो भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाते हैं शनि देव


लॉफिंग बुद्धा रखें


वास्तु एक्सपर्ट्स (Vastu Experts) की मानें तो घर या ऑफिस में लॉफिंग बुद्धा (Laughing Buddha In Office) रखने से भी कारोबार को गति मिलती है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. साथ ही भाग्य में वृद्धि होती है.


सोने के सिक्के का जहाज


वास्तु के अनुसार सोने के सिक्केवाला जहाज व्यापार को मजबूत करने में मदद करता है. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए ऑफिस टेबल पर सोने के सिक्केवाला जहाज जरूर रखें. इसे ऑफिस में रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि सोने के सिक्के वाला जहाज का मुंह अंदर की ओर होना चाहिए. 


कछुआ रखें


ज्योतिष अनुसार घर अथवा कार्यालय में कछुआ रखने की सलाह देते हैं. इसके लिए एक विशेष प्रकार का कछुआ रखा जाता है. इसमें बड़े कछुए के ऊपर छोटा कछुआ रखा होता है. वहीं, सबसे नीचे कॉइन रखे होते हैं, जिनके ऊपर कछुआ विराजमान होता है. जो कि व्यक्ति के कारोबार में सहायक होता है. 


ये भी पढ़ेंः Before Sleep Remedy: सोने से पहले किया गया ये कार्य पूरी तरह से बदल सकता है आपकी किस्मत, जानें कैसे


क्रिस्टल ट्री 


वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रिस्टल ट्री व्यक्ति के सभी रुके कामों को पूरा करने में मदद करता है. कारोबार में गति देने के लिए ऑफिस में क्रिस्टल ट्री रखें. ऐसा करने से रूके हुए काम शुरू हो जाते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.