Vastu Tips: इस एक चीज को घर में रखने से कभी नहीं होती पैसों की कमी
Vastu Tips of surahi: घर के संपन्नता और समृद्धि के लिए घर के वास्तु दोष को दूर करना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए कुछ सरल उपाय भी करना चाहिए. आइए जानें:
Vastu Tips Must Keep Surahi in House: घर को एक मंदिर भी कहा जाता है. इसलिए घर की साफ सफाई को ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है. लोगों के मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो. शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्नति प्राप्त हो. धन, यश, वैभव का लाभ प्राप्त हो. इसके लिए घर के वास्तु का ध्यान में रखना आवश्यक है. वास्तु शास्त्र का हमारे जन जीवन को व्यवस्थित और संपन्न करने में विशेष योगदान है.
घर में किसी भी दरवाजे पर या किसी भी कोने पर जाले नहीं लगे होने चाहिए. कोई भी अनावश्यक कूड़ा कबाड़ा घर के भीतर नहीं होना चाहिए. घर की छत पर भी अनावश्यक सामान नहीं रखना चाहिए. घर में सुख समृद्धि और संपन्नता बनी रहे इसके लिए वास्तु शास्त्र में घर में मिट्टी का घड़ा या सुराही रखने को शुभ बताया गया है.
इस दिशा में रखें सुराही या घड़ा
हिंदू धर्म में मान्यता है कि उत्तर दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. इसीलिए घर के उत्तर दिशा में जल से भरा हुआ घड़ा या सुराही रखने पर लोगों को विशेष फल प्राप्त होता है. और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. जल से भरा हुआ कलश या सुराही कभी भी खाली नहीं रहनी चाहिए. ऐसी स्थिति में दरिद्रता का वास होता है. इसलिए जब सुराही या घड़ा खाली होने लगे तो उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी भर दें.
जल से भरा घड़ा रखने का महत्व
भीषण गर्मी में शीतल जल प्राप्त होने के साथ-साथ, घर में जल से भरा हुआ घड़ा रखने पर सम्पन्नता भी आती है. जल से भरे हुए घड़े या सुराही पर माता लक्ष्मी का वास होता है. जल से भरा हुआ घड़ा ग्रहों को नियंत्रित रखता है. और हमारे ऊपर आने वाली परेशानियों को दूर करता है. नौकरी में पदोन्नति होने के आसार बढ़ जाते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होती है. कारोबार में भी वृद्धि होती है. धन्य संपदा का लाभ मिलता है. अगर किसी व्यक्ति के ऊपर शनि दोष या मंगल दोष है, तो उत्तर की दिशा में जल से भरे हुए कलश रखने पर उसको शनि दोष और मंगल दोष से मुक्ति मिल जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.