Neem Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में पेड़-पौधे, फूलों का मनुष्य जीवन से गहरा संबंध बताया गया है. कई पेड़ों को तो ईश्वर के समान पूजा जाता है. पेड़-पौधे अगर घर या उसके नजदीक सही दिशा में लगे हों तो यह घर के वास्तु दोष दूर करते हैं. इन्हीं में से एक है कड़वा नीम का पेड़.


औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ नीम के पेड़ का धार्मिक महत्व भी काफी है. इसके घर के बाहर होने से शनि, राहु-केतु की पीड़ा से मुक्ति पाई जा सकती है. आइए जानते है नीम के पेड़ के चमतकारिक फायदे.



नीम के पेड़ की सही दिशा (Neem Tree Right Direction)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नीम का संबंध मंगल ग्रह से हैं. साथ ही, केतु और शनि ग्रह से भी इसका संबंध बताया जाता है. अगर आप नीम का पेड़ लगाना चाहते हैं, तो घर के बाहर दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर में बरकत का वास होता है


हवन से दूर होगा वास्तु दोष (Vastu Dosh Neem Upay)


हिंदू धर्म में नीम के पेड़ को नीमाड़ी देवी भी कहते हैं और उनकी पूजा करते हैं. मान्यता है कि नीम की लकड़ियों से हवन करने पर वास्तु दोष का नाश होता है. वहीं रोजाना घर में नीम की सूखी पत्तियों धुआ किया जाए तो नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. परिवार में सुख-शांति आती है. आरोग्य की प्राप्ति होती है. पितरो दोष का नाश होता है.


शनि दोष से मुक्ति पाने


नीम की लकड़ियों से हवन करने से शनि ग्रह शांत होता है। इसलिए हो सके तो सप्ताह में एक बार हवन में नीम की लकड़ी का इस्तेमाल जरूर करें. रविवार के दिन नीम की लड़की से बनी माला पहनने पर शनि की महादशा के अशुभ फल को टाला जा सकता है.


मंगल की शांति के लिए


नीम के पेड़ को मंगल ग्रह का स्वरूप माना गया है. रोजाना नीम के पेड़ में जल चढ़ाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, मंगल के दुष्प्रभाव में कमी आती है. ध्यान रहे ये उपाय नियमित रूप से करना है तभी फल प्राप्त होगा.


केतु नहीं करेगा परेशान


कुंडली में केतु ग्रह को शांत करने के लिए नीम की पत्तियां या उसका रस निकालकर नहाने के पानी में मिलाएं और फिर उससे रोजाना स्नान करें. ऐसा करने से आपको हर समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा. केतु


मकर-कुंभ राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा


मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि है. शनि को प्रसन्न करने के लिए इन दोनों राशि वालों को घर में नीम का पेड़ जरुर लगाना चाहिए. इससे तरक्की की राह आसान हो जाती है.  आर्थिक रूप से लाभ मिलता है.


Shani Jayanti 2023: शनि जयंती से इन 3 राशियों पर बरसेगी शनि कृपा, बन रहा है अति दुर्लभ योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.