Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन से गहरा संबंध है. कहते हैं कि घर में गलत दिशा या एक छोटी चीज भी वास्तु दोष का कारण बन सकती है. कई बार व्यक्ति सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करता है लेकिन फिर भी उसे मनमुताबिक कामयाबी नहीं मिल पाती.


इसके पीछे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो सकता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई है जो घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए, नहीं तो दुर्भाग्य जीवनभर साथ नहीं छोड़ता. इससे न सिर्फ धन हानि होती है बल्कि व्यक्ति मानसिक रूप से भी परेशान रहता है. आइए जानते हैं वास्तु अनुसार कौन सी चीजें हैं जो घर में दरिद्रता लाती है.


नकली फूल - शास्त्रों के अनुसार आर्टिफिशियल पौधे या फूल घर में रखना अशुभ माना जाता है. इनके घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है और परिवार की सुख-शांति भंग हो जाती है. ऑर्टिफिशियल पौध दिखने में जरुर खूबसूरत लगते हैं लेकिन इससे परिवार के सदस्यों के रिश्ते खराब हो सकते हैं. लोगों में दिखावे की आदत बढ़ने लगती है.


स्टोर रूप में रखा सामान - अक्सर हम जिन चीजों की जरूरत नहीं होती है उन्हें स्टोर रूम में रख देते हैं, जिसके कारण उनमें जाले लगना या उस कमरे की सफाई नहीं हो पाती. जहां गंदगी होती है उस घर में मां लक्ष्मी वास नहीं करती. उस घर के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और दरिद्रता पैर पसारने लग जाती है. कर्ज बढ़ने लगाता है.


जंग लगा खराब ताला  - जंग लगा खराब लोहा जितनी जल्दी हो सके घर से बाहर कर देना चाहिए. घर में कभी भी पुराने, खराब या जंग लगे ताले न रखे. मान्यता है इससे घर के लोगों की तरक्की रूक जाती है और सफलता में कई तरह की बाधाएं आने लगती है.


टूटा सामान - टूटे-फूटे बर्तन, शीशा,  झाड़ू, मग, कप , इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, फर्नीचर, दीपक, आदि कोई सा भी सामान घर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है. कमाई प्रभावित होती है और व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान रहता है.


Bhaumvati Amavasya 2023: इस साल की आखिरी भौमवती अमावस्या कब ? जानें डेट, मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.