एक्सप्लोरर
Advertisement
Vaastu: घर की इस जगह पर भूलकर भी ना रखें तुलसी का पौधा, होगी धन और बुद्धि की हानि
Tulsi Ka Paudha: वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे का बहुत ही महत्त्व है. इसे सुख-समृद्धि और कल्याणकारी जीवन का प्रतीक माना जाता है. परन्तु यदि इसे गलत स्थान पर उगाया जाये या फिर तुलसी युक्त गमले को उचित स्थान पर न रखा जाये तो इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है. आइये जानें इसके बारे में विस्तार से.
Vaastu: हिंदू धर्म ग्रन्थों में तुलसी के पौधे को कृष्ण का स्वरूप माना गया है. तुलसी बुध का प्रतिनिधित्व करती है. कई घरों में इसकी पूजा भी की जाती है. तुलसी का पौधा तमाम दोषों को दूर करता है. कल्याणकारी जीवन भी प्रदान करता है. तुलसी का पौधा देवी-देवताओं की कृपा दिलाने में सहायक होता है. लेकिन तुलसी के पौधे को यदि सही जगह पर न रखा जाये तो ये अशुभ फल भी देती है. आइये जानें तुलसी का पौधा कहां नहीं रखना चाहिए.
- कुछ लोंगों के घरों में जगह कम होने से लोग तुलसी के पौधे को घर की छत पर रख देते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को छत पर रखने से अशुभ फल मिलते हैं.
- जिनकी कुंडली में बुध, धन से संबंध रखते हैं, यदि वे लोग तुलसी को छत पर रखते तो उन्हें आर्थिक हानि होनी शुरू हो जाती है.
- माना जाता है कि जिन लोगों के घर के छत पर तुलसी का पौधा होता है, उस घर में चिड़िया या कबूतर घोसला बना लेते हैं. यह बुरे केतु की निशानी है.
- तुलसी का पौधा पूरब दिशा में भी नहीं रखना चाहिए. इससे व्यापार में हानि होती है जिसका असर परीवार पर नकारात्मक पड़ता है.
- यदि आपने तुलसी के पौधे को छत पर रखे हैं तो घर के उत्तर दिशा में चीटियां निकलनी शुरू हो जायेंगी. तथा उत्तर की दिशा में कहीं न कहीं दरारे पड़नी शुरू हो जायेगी.
करें ये काम तो होगा लाभ
- तुलसी के पौधे को हमेशा उत्तर दिशा से ईशान कोण तक रख सकते है. इसके अलावा इसे पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं. इससे घर परिवार में सकारात्मक उर्जा का प्रसार होता है.
- तुलसी के पत्ते को कभी भी चबाकर न खाएं बल्कि जीभ पर रखकर इसे चूसें. इसके अलावा इसे दही में मिलाकर खाने से स्वास्थ्य संबंधी अनेक विकार दूर होते हैं. तथा दिन भर ऊर्जा बनी रहती है.
- तुलसी के पौधे की रोजाना पूजा करने से घर के सदस्यों में चल रहे मनमुटाव दूर हो जाते हैं.
- तुलसी का पौधा रसोईघर के पास रखने से घर के सदस्यों में सामंजस्य बढ़ता है. पारिवारिक प्रेम और सद्भाव में वृद्धि होती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion