Vastu Tips 2023, Peony Plant: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. हरे भरे पेड़-पौधे से ना  सिर्फ ताजी हवा, शुद्ध वातावरण और घर की शोभा बढ़ती है. बल्कि इससे कई समस्याएं भी दूर होती हैं. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस घर पर हरे भरे पेड़-पौधे होते हैं वहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. वास्तु में कई पेड़-पौधों के महत्व के बारे में भी बताया गया है. इन्हीं में एक है पियोनिया का पौधा (peony plant).


पियोनिया के पौधे को घर पर लगाने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती है और विवाह के शीघ्र योग बनते हैं. यदि इस साल यदि किसी कारण आपका विवाह नहीं हो पाया, विवाह टल गया या फिर सालों से विवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तो नए साल में अपने घर पर पियोनिया का पौधा जरूर लगाएं. जानते हैं पियोनिया पौधे के लाभ के बारे में.


पियोनिया पौधे और फूल के उपाय (Peony Plant and Flower Vastu Upay)


शीघ्र विवाह के लिए- घर पर यदि विवाह योग्य कोई लड़का या लड़की है, जिसकी विवाह में देरी हो रही है या किसी कारण लगातार शादी में अड़चन पैदा हो रही है तो इसके लिए आप घर के बगीचे में पियोनिया के पौधे को लगा सकते हैं. यदि किसी कारण पौधा लगाना संभव ना हो तो आप पियोनिया के पौधे या फूल की पेंटिंग भी घर के ड्राइंग रूम में लगा सकते हैं. इस उपाय को करने से शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं और घर पर शहनाई बजती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जब विवाह हो जाए तो इस पेटिंग को किसी को गिफ्ट कर दें.


आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए- छोट-बड़े कारणों को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा मतभेद बना रहता है तो इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. अगर आपके घर पर भी कलह-क्लेश जैसी स्थिति है तो घर पर पियोनिया की पेंटिंग या पौधा जरूर लगाएं. इससे घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है और कलह-क्लेश दूर होते हैं.


दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए- लड़ाई-झगड़ के कारण पति-पत्नी के खूबसूरत रिश्ते में खटास पैदा हो जाती है और वैवाहिक जीवन नीरस हो जाता है. दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए आप पियोनिया की पेटिंग अपने बेडरूम में लगा सकते हैं.


पियोनिया के वास्तु नियम (Peony Plant Vastu Tips)



  • वाद-विवाद दूर करने के लिए पियोनिया के पौधे को दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.

  • सुखी जीवन के लिए पियोनिया के पौधे या पेंटिग को दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में लगाएं.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार बगीचे में पियोनिया के पौधे को घर के प्रवेश द्वार के दाईं ओर लगाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: New Year 2023 Totke: एक रुपये के सिक्के से दुर्भाग्य होगा दूर, नए साल में सोने की तरह चमक जाएगी किस्मत, आजमाएं ये अचूक टोटके




Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.