Basant Panchami Plant: वास्तु के अनुसार पौधे भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करते हैं. वास्तु में कुछ पौधे घर के अंदर लगाने की सलाह दी गई हैं तो कुछ पौधे घर के बाहर लगाए जाते हैं. मान्यता है कि पौधे की सकारात्मक ऊर्जा परिवार के लोगों को सफल बनाने में अहम रोल निभाती है. इनमें कुछ खास पौधों का नाम शामिल है, जो व्यक्ति की आर्थिक दशा में सुधार में सहायक होते हैं.
वास्तु जानकारों का कहना है कि ये पौधे बहुत शुभ होते हैं. घर में इन्हें सही दिशा में लगाते ही धन की बरसात होने लगती है. साथ ही, मान-प्रतिष्ठा, सफलता इनके घर चलकर आती है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेहद खास पौधों के बारे में,जिन्हें लगाते ही घर में पैसों की बरसात होने लगती है.
इन पौधों से चमकती है किस्मत
ज्योतिष शास्त्र और वास्तुकारों का मानना है कि जिंदगी में वही लोग सफलता की राह पर पहुंचते हैं जिनके ऊपर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती दोनों अपनी कृपा बरसाती हैं. कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें लगाने से मां सरस्वती की कृपा बनी रहती हैं. इसमें से एक पौधे का नाम है मयूर पंखी पौधा. वैसे इसे विद्या के पौधे के नाम से भी जाना जाता है. इतना ही नहीं, इसे कई लोग अपनी किताबों में भी रखते हैं. वहीं, कुछ लोग इसे घर में जगह देते हैं ताकि उसकी पॉजिटिविटी दिमाग को तेज करें और सही निर्णय लेने में मदद करे.
इस दिशा में लगाते ही बरसेगा पैसा
वास्तुकारों का कहना है कि अगर इस पौधे को सही दिशा में लगाया जाए, तो ये ज्यादा फलदायी होता है. इसे घर में अगर उत्तर दिशा में रखा जाता है तो व्यक्ति की किस्मत एकदम से बदल जाती है. ज्ञान और बुद्धि के दम पर उसके सारे काम बनने लगते हैं. वहीं, आर्थिक स्थिति में सुधार आता जाता है. धन के साथ ये आपके घर में भी चार चांद लगा देता है. इसे समय-समय कटाई-छंटाई करते रहनी चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.