Vastu Tips For Plants: घर में एक छोटा-सा गार्डन बनाना हर किसी को पसंद होता है. ऐसे में वो अपनी पंसद के सभी फूल और पौधे उस गार्डन में लगाते हैं. ताकि ताजी हवा तो मिल ही सके और साथ में हरियाली भी रहे. लेकिन घर में पेड़-पौधे लगाने से हमें कुछ लाभ भी मिले तो कितना बढ़िया हो. कहते हैं कि घर में पेड़-पौधे आदि लगाने से वातावरण तो शुद्ध होता ही है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है. लेकिन घर में अगर पेड़-पौधों को वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाया जाए, तो घर-परिवार में सुख-समृद्धि तो बनी रहती ही है. कर्ज से भी मुक्ति मिलती है. 


वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे ऐसे हैं जिन्हें लगाने से घर की सारी परेशानियां दूर हो जाती है. घर में शांति बनी रहती है. लक्ष्मी जी की कृपा के साथ-साथ रोग और कर्ज दोनों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं ऐसे ही चार पौधों के बारे में-


तुलसी (vastu tips for tulsi )- हिंदू धर्म में तुलसी का पौधे का विशेष महत्व है. लोग इसकी पूजा करते हैं. इतना ही नहीं, वैसे तो ये लगभग हर घर में मिल ही जाएगा. लेकिन इसके फायदे के बारे में पता होना भी जरूरी है. घर में तुलसी लगाने से निगेटिव एनर्जी तो दूर होती ही है. साथ ही लक्ष्मी जी की कृपा भी बनी रहती है. लेकिन घर में तुलसी का पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी खास रख-रखाव की भी जरूरत होती है. घर में तुलसी रखते समय  ध्यान रखें कि वे पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में हो. घर के आंगन में तुलसी का पौधा रख सकते हैं. कहते हैं कि तुलसी के पास कभी भी कांटेदार पौधे न लगाएं.  तुलसी के पास शाम के समय दीपक जरूर जलाना चाहिए. कहते हैं कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही पौधे के आसपास साफ-सफाई का भी ध्यान रखें.


मनीप्लांट (vastu tips for maniplant)- वास्तु शास्त्र के एुसार मनीप्लांट के पौधे को भी काफी शुभ माना गया है. कहते हैं ये पौधा जितना हरा-भरा रहता है उतना ही अच्छा होता है. इसे लगाने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. साथ ही कर्ज से भी छुटकारा मिलता है. इसे हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. 


शमी का पौधा (vastu tips for shami plant )-  शमी का पौधा शनि देव का प्रिय पौधा है. वास्तु के अनुसार इस पौधे को मेन गेट के बाईं तरफ लगाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. शमी के पौधे के आगे शाम को दीपक जलाना चाहिए. शमी का पौधा रोगो से भी छुटकारा दिलाता है. ये पौधा घर-परिवार में सुख-समृद्धि लाने का कारक माना जाता है. 


बांस का पौधा (vastu tips for baans plant )- वास्तु शास्त्र के अनुसार बांस का पौधा दुर्भाग्य दूर करता है. अतः इसे घर में लगाना शुभ माना जाता है. घर में बांस का पौधा लगना से धन-धान्य और सौभाग्य में वृद्धि होती है.   


Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी के दिन इनमें से कोई भी चीज लाना होता है शुभ, बनती है लक्ष्मी जी की कृपा


Vastu Shastra: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना शुभ कार्यों में आएगी रुकावट