Vastu Tips for Plants: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को महत्वपूर्ण माना गया है. पेड़-पौधों का संबंध सकारात्मक ऊर्जा से भी होता है. इसलिए वास्तु शास्त्र के नियमानुसार उचित दिशा व स्थान में पेड़-पौधे लगाने से लाभ होता है. कुछ पेड़-पौधे तो इतने शुभ होते हैं कि इन्हें घर पर लगाने से धन की वर्षा होने लगती है. लेकिन जब ये पेड़-पौधे अचानक सूखने या मुरझाने लगे तो इसे अकारण समझने की भूल न करें. वास्तु में कुछ ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है जिनका अचानक सूखना घर पर आर्थिक संकट या धन हानि का संकेत होता है.
इन 3 पौधों का सूखना है अशुभ
तुलसी- हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय माना गया है. कहा जाता है कि जिस घर पर हरा-भरा तुलसी का पौधा होता है और नियमित रूप से इसकी पूजा की जाती है, उस घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर घर पर अचानक तुलसी का पौधा सूखने या मुरझाने लगे तो यह आर्थिक संकट का संकेत हो सकता है.
मनी प्लांट- वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को धन का पौधा माना गया है, जोकि शुक्र ग्रह से संबंधित होता है. माना जाता है जिस घर पर जितना घना और हरा-भरा मनी प्लांट होगा, वहां धन-समृद्धि में वृद्धि होगी. मनी प्लांट का सूखना भी भविष्य में होने वाली आर्थिक तंगी का संकेत होता है.
शमी- शमी पौधे का संबंध भगवान शिव और शनिदेव से होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा होता है, वहां शनि की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती और भोलेनाथ की कृपा सदैव ऐसे घर पर बनी रहती है. इसलिए शमी पौधे का अचानक सूखना शुभ नहीं होता है. इसे खराब आर्थिक स्थिति का संकेत माना जाता है. ऐसे घर पर नकारात्मकता भी बढ़ती है और धन का अभाव हो सकता है.
करें ये उपाय
- तुलसी का पौधा अचानक सूख जाए इसे तुरंत हटा दें. सूखी तुलसी को घर पर रखने से नकारात्मकता तेजी से बढ़ती है. आप तुलसी का नया पौधा गमले में लगाएं और नियमित रूप से इसमें जल अर्पित कर पूजा-पाठ करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि रविवार के दिन तुलसी पौधे में जल नहीं देना चाहिए.
- मनी प्लांट का पौधा अगर मुरझा जाए तो इसकी सूखी पत्तियों को हटा दें. पौधा पूरी तरह सूख गया हो तो शुक्रवार के दिन नया मनी प्लांट लगाएं और इसकी जड़ में लाल धागा या कलावा बांध दें.
- शमी का पौधा यदि सूख जाए तो शनिवार के दिन नया शमी का पौधा घर पर वास्तु के अनुसार बताए गए दिशा में लगाएं और पूजा-पाठ करें. इससे घर पर आर्थिक तंगी नहीं होगी और शनि देव का आशीर्वाद बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: शनि हुए वक्री तो इन राशियों के रूके हुए काम चलने लगे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.