Vastu Tips for Plants at Home: वातावरण के साथ ही पेड़-पौधों का हमारे जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र में भी पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया गया है. वास्तु शास्त्र के नियमानुसार लगाए गए उचित दिशा व स्थान में पेड़-पौधों से घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और कई परेशानियां दूर होती हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी पेड़-पौधे होते हैं, जिन्हें घर पर लगाना शुभ नहीं होता है. इन पेड़-पौधों को घर पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह बढ़ता है और इससे घर की सुख-शांति भंग हो सकती है. जानते हैं किन पेड़-पौधों को घर पर लगाने से बचना चाहिए.
घर पर नहीं लगाने चाहिए ये पेड़-पौधे
- कैक्टस-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर कोई भी कांटेदार पेड़-पौधों को नहीं लगाना चाहिए. कैक्टस का पौधा भी कांटेदार होता है. इसलिए इसे घर पर लगाने से बचें. जिस घर पर कैक्टस का पौधा होता है वहां हमेशा ही परिवार में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है और आपसी रिश्तों में तकरार आते हैं. साथ ही कांटेदार पौधों से घर पर आर्थिक संकट भी बढ़ता है.
- बबूल- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर बबूल का पौधा भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. घर के लिए बबूल को अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर पर बबूल का पौधा होता है वहां के लोग हमेशा बीमारियों या शारीरिक समस्याओं से पीड़ित रहते हैं.
- मेहंदी- वास्तु शास्त्र में मेहंदी के पौधे को घर के लिए अशुभ माना गया है. जिस घर पर यह पौधा होता है वहां नेगेटिव एनर्जी का संचार बढ़ता है. माना जाता है कि इस पौधे में बुरी शक्तियों का वास होता है.
- पीपल- पीपल के पेड़-पौधे को भले ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है. लेकिन घर पर इसे लगाना शुभ नहीं होता है. कहा जाता है कि अगर घर पर खुद से भी पीपल का नन्हा पौधा निकल आए तो इसे तोड़ना या काटना नहीं चाहिए. लेकिन नियम के अनुसार हटा देना चाहिए.
- इमली- इमली का पेड़ जिस स्थान पर भी होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है. इसलिए केवल घर ही नहीं बल्कि घर के आसपास भी इमली का पेड़ होना शुभ नहीं माना जाता है.
- बोनसाई- बोनसाई का पौधा दिखने में बेहद खूबसूरत होता है. इसलिए हर कोई इसे अपने घर पर सजावट के तौर पर भी लगाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे घर के लिए शुभ नहीं माना गया है. वास्तु के अनुसार जिस घर पर बोनसाई का पौधा होता है वहां पैसों की तंगी बनी रहती है. साथ ही यह पौधा धन के आवक में भी बाधा उत्पन्न करता है.
ये भी पढ़ें: Shani Yog: कुंडली में शनि के ये तीन शुभ योग हों तो कभी नहीं होती धन की कमी, जानें कब बनता है ये योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.