Vastu Tips: हमारे जीवन की दैनिक गतिविधियों और घर की अंदर रखी गई चीजों का वास्तु शास्त्र से सीधा संबंध है. घर के अंदर कई बार हम चीजों को बिना किसी नियम को ध्यान में रखे हुए ही रख देते हैं, जिसका हमारे जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही ये चीजें घर में वास्तु दोष को बढ़ाने का भी काम करती हैं. घर में मौजूद वास्तु दोष के चलते परिवार के सदस्यों की उन्नति नहीं हो पाती और उनका विकास रुकता है. 


घर में मौजूद वास्तु दोष शांति भंग करते हैं और कलह कलेश का कारण बनते हैं. हर तरह से व्यक्ति को फर्क पड़ता है. नौकरी में परफॉर्मेंस बेहतर नहीं हो पाती, बिजनेस हल्का  हो जाता है. ऐसे में वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जिससे वास्तु दोष को खत्म किया जा सकता है और तरक्की भी प्रभावित होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में. 


घर में वास्तु नियमों का रखें ध्यान


1. वास्तु के अनुसार घर में किसी भी देवी-देवता की खंडित मूर्ति रखने से वास्तु दोष लगता है. इसलिए अगर आपके घर के मंदिर में कोई खंडित मूर्ति है तो उसे घर से बाहर कर दें. घर में ऐसी मूर्ति रखना या फिर इनकी पूजा करना दोनों ही वास्तु दोष माने जाते हैं. 


2. घर में परिवार के किसी भी सदस्य की हाथ पर बांधने वाली घड़ी अगर खराब पड़ी है या काफी समय से बंद है तो उसे हटा दें. अगर ठीक हो सकती है तो उसे ठीक करवा लें. वास्तु शास्त्र में घड़ी प्रगति का सूचक है. बंद घड़ी परिवार के सदस्यों की तरक्की में बांधा उत्पन्न करती है. 


3. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण को ठीक रखना जरूरी है. यह दिशा शक्ति और सेहत से जुड़ी होती है और इसके खराब होने से शत्रुता बढ़ती है.


4. घर के अंदर या बगीचे में कैक्टस या कांटेदार पेड़-पौधे लगाने से बचें. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस तरह के पौधे लगाने से नकारात्मकता बढ़ती है. ये आपके काम को खराब कर सकते हैं.


5. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में साफ-सफाई न होने पर दुर्भाग्य बढ़ता है. इससे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहता है. बेड के नीचे जूते-चप्पल रखने से तनाव बढ़ता है.


6. वास्तु नियम के अनुसार इस बात का ध्यान भी रखें कि घर के अंदर टूटी और बेकार पड़ी चीजों को न रखें. घर में से पुराने फटे कपड़ों को भी हटा दें. घर में मकड़ी के जालों को समय पर साफ करते रहें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.