Vastu Tips: प्रतिदिन बढ़ रहे कॉम्पिटिशन में अगर पढ़ाई पर सही से ध्यान न दिया जाए, तो दूसरों से पीछे छूटने में देर नहीं लगती. और इसी वजह से माता-पिता भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित रहने लगे हैं.  हालांकि, बच्चों पर पढ़ाई के लिए कभी दबाव नहीं डालना चाहिए. लेकिन वास्तु के अनुसार कई बार स्टडी रूम की दिशा, बच्चे के पढ़ने की दिशा आदि भी इन सब चीजों पर निर्भर करती है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चे पढ़ाई में एकाग्रता नहीं रख पाते. ऐसे में वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें लगाने से बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है.   


वास्तु के अनुसार ये पौधे कमरे में रखने से ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है और वातावरण सकारात्मक होता है. इससे विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान देने लगते हैं. तो आइए जानते हैं कौन से पौधे हैं, जिन्हे स्टडी रूम में रखने से पढ़ाई में मन लगने लगता है. 


स्टडी रूम में रखें ये पौधे (Plant For Study Room)


चमेली का पौधा-


वास्तु के अनुसार चमेली के पौधे के घर के अंदर और घर के बाहर दोनों ही जगह रखा जा सकता है. चमेली के फूल की धीमी-धीमी खुशबू मन को सुकून पहुंचाती है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि स्टडी रूम में इसे रखने से तनाव कम होता है और मन शांत रहता है. इससे बच्चे बेहतर तरीके से पढ़ाई करने लगते हैं. 


ऑर्किड का पौधा-


ऑर्किड के पौधे में लगे फूल बहुत ही आकर्षित लगते हैं. इसमें सालभर ही फूल खिले रहते हैं. वास्तु के अनुसार ये पौधा सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह करता है. ऑर्किड को देखकर मन खुश रहता है. इसलिए इस पौधे को स्टडी रूम या उसके आस-पास रखना अच्छा माना जाता है. 


बैंबू प्लांट (बांस का पौधा)-


फेंगशुई वास्तु में भी बैंबू प्लांट की शभ माना गया है. इस पौधे से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. कहते हैं कि इस बांस के पौधे को स्टडी रूम में रखने से पढ़ाई में ध्यान लगाने में मदद मिलती है. कहते हैं कि बांस का पौधा छांव में आसानी से पनपता है. 
 
पीस लिली प्लांट-


पीस लिली प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इसे आसानी से घर के अंदर रखा जा सकता है. इस पौधे को लगाने से वातावरण स्वच्छ होता है इसलिए इसे स्टडी रूम में लगाना फायदेमंद माना जाता है. 


Vastu Tips: सुबह उठते ही इन चीजों को देखने से करें परहेज, दिन की शुरुआत हो सकती है खराब


Vastu Tips for 2022: यूं करें नए साल की शुभ शुरुआत, इनमें से कोई चीज ले आएं घर, चमकेगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.