Vastu Shastra: घर में होने वाली गलतियां यदि लगातार होने लगें और ये दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन जाएं तो इसके बहुत ही अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं. इसलिए इन गलतियों को करने से बचना चाहिए. आज हम ऐसे ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके कारण आपके घर का सुख चैन चला जाता है और आर्थिक संकट खड़े होने लगते हैं.
सोने से पहले बर्तनों को जरूर साफ करें
सोने से पहले यदि बर्तन साफ करके नहीं रख रहे हैं तो आने वाले बुरे दिनों का सूचक है. रात को खाना खाने के बाद बर्तनों को रात में सोने से पहले धो देना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो इसे लक्ष्मी जी नाराज होती हैं और वे घर को छोड़कर चली जाती हैं. यानि ऐसा करने से धन हानि की संभावना बढ़ जाती है. व्यापार और नौकरी में दिक्कतें आनी लगती हैं.
छत पर जमा न करें कूडा
कूडा को एकत्र नहीं होना देना चाहिए इससे भी नकारात्मकता आती है जो कई तरह की दिक्कतों को जन्म देता है. कूड़ा जमा करने की प्रवृत्ति व्यक्ति को व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में अड़चन पैदा करती है. वहीं कार्य क्षमता प्रभावित होती है. आज के काम को कल टालने की आदत पनपने लगती है जिससे धन हानि और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं.
पानी का टपकना धनहानि का सूचक है
घर में यदि किसी भी स्थान से पानी टपकता है तो ये शुभ नहीं माना जाता है. नल, पाइप या किसी भी स्थान पर लगातार पानी टपकता रहता है तो इससे घर के मुखिया को धनहानि होती है. व्यक्ति कर्जदार होता है. घर में कलह का वातावरण भी बनता है. विवाद की स्थिति बनी रहती है. इसलिए इस समसया को तुरंत दूर करना चाहिए.
मानसून राशिफल: कर्क, कन्या और मीन राशि के लिए शुभ तो अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा मानसून, जानें