Vastu Shastra, Kankhajura: बारिश के मौसम में कई सारे कीड़े और घरों में डेरा डाल लेते हैं. अक्सर वर्षा ऋितु में कनखजूरा घर में देखने को मिल ही जाता है. ये कीड़ा देखने में जरूर खतरनाक है लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu shashtra) के अनुसार कनखजूरा (Centipede) घर में सौभाग्य और दुर्भाग्य दोनों लाता है. कनखजूरा राहु का प्रतीक माना गया है. वास्तु के मुताबिक घर में कनखजूरा को देखकर ये पता लगाया जा सकता है कि ये शुभ संकेत है या अशुभ. आइए जानते हैं घर में किस तरह से कनखजूरा दिखना अच्छा या बुरा माना जाता है.


कनखजूरा दिखने के अशुभ संकेत (Centipede Ashubh sanket)



  • वास्तु के अनुसार कनखजूरा जब घर की फर्श पर रेंगता हुआ दिखाई दे तो ये घर में वास्तु दोष का संकेत माना जाता है. इसे मारे नहीं बल्कि घर से उठाकर बाहर फेंक दें.

  • किचन में रेंगता हुआ कनखजूरा रसोई के वास्तु दोष का संकेत होता है. ऐसे में परिवार के लोगों की सेहत खराब होने की संभावनाएं होती है.

  • कुंडली में राहु कमजोर होगा तो कनखजूरा आपको घर के शौचालय, मुख्य द्वार की दहलीज और सीढ़ियों पर रेंगता हुआ नजर आएगा. राहु का कमजोर होने से व्यक्ति के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है. आर्थिक नुकसान होता है. राहु दोष से मानसिक तनाव आता है.

  • कनखजूरा जब व्यक्ति के सिर पर चढ़ जाए तो इसका मतलब होता है कि उसे भविष्य में कोई गंभीर बीमारी हो सकती है. ये कीड़ा राहु का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए ऐसे में राहु के शुभ फल पाने के उपाय करें.


कनखजूरा दिखने के शुभ संकेत (Centipede Shubh sanket)



  • पूजा घर में कनखजूरा रेंगता मिल जाए तो यह सौभाग्‍य का संकेत होता है. जल्द कोई खुशखबरी मिल सकती है. अटके हुए काम पूरे हो सकते है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

  • वास्तु के अनुसार घर से बाहर की ओर जाता हुआ कनखजूरा तमाम समस्याओं की समाप्ती का संकेत देता है. कहते हैं कि घर से बाहर जाते हुए ये परिवार की परेशानियां भी साथ ले जाता है.

  • वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर की फर्श में मरा हुआ कनखजूरा दिखना इस बात का संकेत है कि आपके घर पर कोई बड़ी विपदा आने से टल गई.


Astrology: गले में पहनते है लॉकेट तो जान लें सही नियम और विधि, नहीं तो भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम


Sawan 3rd Shanivar 2022: सावन के तीसरे शनिवार पर चकेगी 3 राशियों की किस्मत, शनिदेव होंगे मेहरबान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.