Vastu Tips : गलत जगह बना स्टोर दिमाग में भरता है कूड़ा, टेंशन से बिगड़ता है स्वास्थ्य
Vastu Tips : वास्तु के अनुसार स्टोर रूम के लिए कौन सी दिशा सही है, इसके क्या प्रभाव होते हैं और क्या चीजें स्टोर रूम में रखनी चाहिए और कौन सी बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए.
Vastu Tips : घर में बहुत सा ऐसा सामान होता है, जिसे कभी-कभार ही उपयोग में लिया जाता है. अब उनको रखने का एक स्थान बनाना बहुत ही आवश्यक हो जाता है. आमतौर पर इन सभी प्रकार की चीजों को घर में रखने के लिए छोटा सा ही सही एक कमरा जरूर बनाया जाता है. जिसे स्टोर रूम कहते हैं. जिसे स्टोर या कबाड़ रूप भी कहते हैं. यहां पर अनुपयोगी वस्तुओं के अलावा टूटी फूटी वस्तुओं को भी रखा जाता है. जैसे - ड्रम, लकड़ी, प्लास्टिक या दूसरी कोई धातु की चीजें आदि.
बेकार पड़े सामान को यदि सही जगह और व्यवस्थित ढंग से रखा जाए तो इसका इफेक्ट ही अलग होता है. साफ घर में जहां सकारात्मकता का संचार होता है वहीं अव्यवस्थित एवं गंदा स्थान नकारात्मकता को जन्म देता है. वैसे घर में बेकार का ज्यादा सामान रखना नहीं चाहिए फिर भी आपको लगता है कि इसमें से कुछ सामान काम में आ सकता है तो उसे रखें, लेकिन समय-समय पर अनुपयोगी सामानों की छंटाई करते रहें.
आज हम बात करेंगे घर के स्टोर रूम की. वास्तु के अनुसार इसके लिए कौन सी दिशा सही है, इसके क्या प्रभाव होते हैं और क्या चीजें स्टोर रूम में रखनी चाहिए और कौन सी बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टोर रूम नैऋत्य कोण पश्चिम दक्षिण में बनाना चाहिए. परंतु बनवाते समय इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इस रूम का प्रवेश द्वार ईशान, आग्नेय व दक्षिण दिशा की ओर न हो. यह उसकी शुभता को बिगाड़ने का काम करता है.
- नैऋत्य कोण में इस कमरे का होना घर के लोगों को तनाव से मुक्त और लाभ प्रदान करने वाला होता है. इस दिशा में बनाया गया स्टोर रूम उन्नतिकारक होता है.
- स्टोर रूम को छोटा सा ही बनाना चाहिए और इस कमरे में किसी को भी नहीं रहना चाहिए, क्योंकि इस कमरे में रहने वाले व्यक्ति का स्वभाव जिद्दी, झगड़ालू और चिड़चिड़ा हो जाता है.
- कुछ घरों के छोटे होने के कारण लोग अपने बेडरूम में ही ऊपर कोई स्थान बनवाकर जैसे स्टोर रूम या टांड़ या मचान पर बेकार का सामान रख देते हैं. ऐसा भी करना वहां पर रहने वालों में मानसिक कष्ट पैदा करता है. अतः चाहे घर हो या फ्लैट इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि स्टोर का कमरा अलग हो.
- जिस घर के ईशान कोण में स्टोर रूम है, उसे तत्काल रूप से वहां से हटा देना चाहिए क्योंकि उत्तर-पूर्व दिशा में स्टोर रूम घर में शिक्षा ग्रहण कर रहें बच्चों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. यह उनकी पढ़ाई करने की रूचि को कम करता है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
- अगर स्टोर रूम पश्चिम दिशा में कुछ दक्षिण की ओर बनाया जाता है तो यह परिवार की उन्नति के लिए शुभ माना जाता है. उस घर के मुखिया की निर्णय लेने की क्षमता अच्छी होती है, साथ ही वह बुद्धिमान भी होता है और घर के बच्चे उनके मार्गदर्शन में यात्रा से संबंधित कारोबार में अच्छा लाभ कमाते हैं.
- पूर्व दिशा में बनाया हुआ स्टोर रूम घर वालों की सोच में नकारात्मकता को बढ़ाता है. सोच के साथ-साथ स्वास्थ्य को प्रभावित करता है. लोगों का समाज के प्रति झुकाव को भी कम करता है. जिसके कारण सामाजिक रिश्तों में कमी होती नजर आने लगती है.
आर्थिक मामलों में कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल