Vat Purnima 2022: ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि 14 जून 2022 को वट सावित्री का व्रत है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार करके बरगद के पेड़ की पूज करती हैं. वैसे हमारे देश में वृक्षों की पूजा की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है. वट सावित्री पूर्णिमा के दिन बरगद के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है. धार्मिक कथाओं के अनुसार सावित्री ने अपने पति सत्यवान को प्राण वापस लाने के लिए बरगद पेड़ के नीचे बैठकर घोर तपस्या की थी. जिसके बाद यमराज ने प्रसन्न होकर सत्यवान को पुन: प्राप्त कर लिया था.
बरगद का धार्मिक महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बरगद के वृक्ष की बड़ी महिमा बताई गई है.यह वृक्ष त्रिमूर्ति का प्रतीक है , इसकी छाल में विष्णु ,जड़ में ब्रह्मा और शाखाओं में शिव का वास माना जाता है. ये पेड़ लंबे समय तक अक्षय रहता है, इसलिए इसे 'अक्षयवट' भी कहते हैं. सौभाग्यवती का वरदान पाने के साथ, आरोग्य के लिए भी इस वटवृक्ष की पूजा की जाती है.भगवान शिव भी वटवृक्ष के नीचे ही समाधि लगाकर तप साधना करते थे. बरगद का पेड़ के कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. देवता तुल्य माने जाने वाला बरगद का वृक्ष सभी मनोकामनाओं की पूर्ति का केंद्र माना गया है.
बरगद के पेड़ से जुड़े उपाय
- बिजनेस में नुकसान हो रहा है या नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है, तो बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने से सारी बाधाएं दूर हो जाती है.
- माना जाता है कि घर में कोई काफी लंबे समय से बीमार है, तो रात को उसके तकिए के नीचे बरगद की जड़ रख दें. ऐसा करने से उसके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा.
- बरगद के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय खत्म होता है और मानसिक तनाव में राहत मिलती है।
- शनिवार को बरगद के तने पर हल्दी और केसर चढ़ाने से व्यापार में तरक्की के योग होते हैं.
- घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है, तो मंदिर के पास बरगद के पेड़ की टहनी रख लें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इतना ही नहीं, इसे दुकान या दफ्तर में भी रखा जा सकता है. इससे लाभ होगा.
- बरगद के पेड़ पर सफेद सूत का धागा 11 बार बांधे और जल अर्पित करें. इससे धन लाभ होने की संभावना बढ़ती है.
- अगर आपके काम में अड़चने आ रही है, तो रविवार के दिन बरगद के पेड़ का ये उपाय बहुत कारगर साबित हो सकता है. बरगद के पत्ते पर कोई अपनी मनोकामना लिखकर नदी में बहाने से मनोकामना जल्द पूरी होती है.
Successful Mens Quality: जिन पुरुषों की होती है ऐसी शारीरिक बनावट, वो होते हैं भाग्यशाली
Saturday Born personality: ऐसे होते शनिवार को जन्में लोग, जानें कैसा होता है स्वभाव