Vat Savitri Vrat 2023: पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला वट सावित्री व्रत इस साल 19 मई, 2023 शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. उदयातिथि होने की वजह से ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री व्रत 19 मई को रखा जाएगा. इस दिन शोभन योग, बुधादित्य योग, वाशी योग, सुनफा योग का निमार्ण हो रहा है.


शनिदेव अपनी राशि कुंभ में होने पर शश योग बन रहा है. वहीं इस दिन मेष राशि में चंद्रमा-गुरु साथ होने से गजकेसरी योग का शुभ फल भी प्राप्त होगा. वट सावित्री व्रत की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और महिलाओं को सदैव सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में तनाव को दूर करने और पति के दीर्घायु के लिए कच्चा सूत लेकर उसमें 11 गांठें लगाकर पति-पत्नी दोनो भगवान शिव और माता पार्वती को अर्पित करें.



वट सावित्री व्रत के दिन रखें इन बातों का ख्याल



  • इस दिन व्रत करने वाली सुहागिन महिलाओं को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

  • इस दिन काले या नीले रंग के कपड़े ना पहनकर लाल या पीले रंग के वस्त्र पूजा के समय पहनने चाहिए.  

  • बरगद की टहनी न तोड़ें यदि आप इस दिन इसकी टहनी तोड़ती हैं तो आपके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं.

  • भूलकर भी बरगद के वृक्ष की उल्टी परिक्रमा नहीं करें. 

  • इस तरह से परिक्रमा करें कि किसी का पैर परिक्रमा के समय किसी दूसरे को न लगे.  

  • इस दिन काली चूड़ियां न पहनें. सोलाह श्रृंगार करके ही पूजा करें तो आपके लिए ज्यादा शुभ होगा. 

  • इस दिन जीवनसाथी के साथ लड़ाई-झगड़े से भी बचें और बड़ों का आशीर्वाद लें. 

  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आप वट सावित्री के दिन पूजन जरूर करें. लेकिन बरगद की परिक्रमा करने से बचें. 

  • भूल से भी वट सावित्री की कथा अधूरी नहीं छोड़े इससे इसका पूर्ण फल नहीं मिलता है.  

  • अगर वट सावित्री व्रत पर आप पूजा में घी का दिया जला रही हैं तो उसे दायीं तरफ रखें. वहीं अगर आप तेल का दीपक जला रही हैं तो उसे बाएं तरफ रखें. 

  • पूजा सामग्री को हमेशा बाई तरफ रखें. ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.


Sawan 2023 Date: शिव जी को प्रिय है सावन का महीना, कब होगा शुरू और समाप्त, यहां जानें श्रावण मास की सही डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.