Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत पूजा की सामग्री लिस्ट यहां जानें, इन चीजों को जरुर करें शामिल
Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत जीवनसाथी की दीर्धायु,वंश वृद्धि के लिए करते हैं. इस व्रत में पूजा के दौरान कुछ खास चीजें जरुर शामिल करें. वट सावित्री व्रत की पूजा सामग्री लिस्ट यहां नोट करें.
Vat Savitri Vrat 2024: हिंदू धर्म में स्त्रियां पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए हर साल ज्येष्ठ अमावस्या (Jyeshtha amavasya) पर वट सावित्री व्रत करती है. इस साल वट सावित्री व्रत 6 जून 2024 को है.
इस व्रत के करने से अखंड सौभाग्य और संतान सुख भी मिलता है. वट सावित्री व्रत बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे में पूजने के दौरान किसी चीज की कमी न हो इसके लिए इस व्रत की पूजा सामग्री लिस्ट यहां जान लें.
वट सावित्री व्रत पूजा सामग्री (Vat Savitri Vrat Samagri)
सावित्री-सत्यवान की तस्वीर, बांस की का पंखा, लाल और पीले रंग का कलावा, मिठाई, बताशा, मिट्टी का दीपक, भिगोया हुआ काला चना, कच्चा सूत, अगरबत्ती या धूपबत्ती, पांच प्रकार के 5 फल, तांबे के लोटे में पानी, पूजा के लिए सिन्दूर, पान, सुपारी, श्रृंगार सामग्री, कथा की पुस्तक, बरगद का फूल, इत्र, नारियल, चावस पूड़ियां, स्टील या कांसे की थाली, टोकरी, दक्षिणा.
बरगद की पूजा में न करें ये गलती (Vat Savitri Vrat Puja niyam)
आमतौर पर ये देखने में आता है कि स्त्रियां वट वृक्ष (बरगद) की बजाय एक छोटे से गमले में लगे बरगद (Bargad)की पूजा कर व्रत संपन्न करती है. शास्त्रों के अनुसार ये अनुचित है, क्योंकि बरगद की छाल में विष्णु, जड़ में ब्रह्मा और शाखाओं में शिव का वास माना जाता है. इसके अलावा पेड़ की शाखाएं, जो नीचे की तरफ लटकी रहती हैं, उनको मां सावित्री कहा जाता है.
ऐसे में पूजा के दौरान बरगद की छांव व्रती पर पड़ना चाहिए, तभी इन सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पौराणिक कथा के अनुसार बरगद के पेड़ के नीचे ही यमराज ने सावित्री के पति के प्राण लौटाए थे. इसलिए इसका महत्व है.
वट सावित्री व्रत में जरुर करें ये काम
वट सावित्री व्रत के दिन मंदिर या सार्वजनिक स्थल प बरगद का पौधा जरूर लगाएं, इससे पारिवारिक और आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलती है. सौभाग्यवती महिला को सुहाग की सामग्री का दान करें.
Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत में बरगद के नीचे जरुर पढ़े ये कथा, यमराज होंगे प्रसन्न
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.