Vehicles Purchase Muhurat in January 2024: क्या आप अपने और अपने परिवार के लिए नए साल 2024 में नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वाहन की खरीदारी हमेशा शुभ दिन और मुहूर्त में ही करें.

घर-मकान की तरह ही वाहन की खरीदारी भी व्यक्ति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप वाहन की खरीदारी के लिए शुभ तिथि या मुहूर्त का सावधनीपूर्वक चयन करें, जिससे कि आपके परिवार पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े. आइये जानते हैं जनवरी 2024 में कार, बाइक या किसी भी तरह के वाहन की खरीदारी के लिए शुभ तिथि, वार, मुहूर्त और नक्षत्र.

शुभ दिन या मुहूर्त में वाहन खरीदना क्यों जरूरी

ऐसी मान्यता है कि, शुभ तिथि और मुहूर्त में खरीदा गया वाहन स्थायी रूप से रहता है और इससे दुर्घटना से भी बचाव होता है. इसलिए लोग वाहन की खरीदारी से पहले शुभ तिथि या वार आदि देखते हैं, जिससे कि वाहन के मालिक को दीर्घकालीन सौभाग्य प्राप्त हो और वाहन में भी किसी तरह की समस्या न हो. जानते हैं जनवरी 2024 में वाहन खरीदना का शुभ मुहूर्त.

जनवरी 2024 में वाहन की खरीदारी का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, नए साल 2024 में आप 7, 14, 15, 17, 21, 22, 24, 25, 26 और 31 जनवरी को वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. ये तिथियां वाहन खरीदारी के लिए शुभ है. आइये जानते हैं इन तिथियों में किस मुहूर्त और नक्षत्र में वाहन खरीदना होगा शुभ.

जनवरी 2024 में वाहन खरीदने की शुभ तिथि, वार, मुहूर्त और नक्षत्र (Vehicles Purchase Muhurat in January 2024)
तिथि वार शुभ मुहूर्त नक्षत्र
7 जनवरी 2024 रविवार रात 10:08 से 12:46 तक अनुराधा
14 जनवरी 2024 रविवार सुबह 07:15 से 07: 59 तक धनिष्ठा
15 जनवरी 2024 सोमवार सुबह 07:15 से 08:07 तक पूर्व भाद्रपद, शतभिषा
17 जनवरी 2024 बुधवार रात 10:06 से अगले दिन सुबह 03:33 तक रेवती
21 जनवरी 2024 रविवार सुबह 07:14 से शाम 07:26 तक रोहिणी
22 जनवरी 2024 सोमवार शाम 07:51 से अगले दिन शाम 04:58 तक मृगशिरा
24 जनवरी 2024 बुधवार रात 09:49 से अगले दिन सुबह 07:13 तक पुनर्वसु
25 जनवरी 2024 गुरुवार सुबह 07:13 से अगले दिन सुबह 07:12 तक पुनर्वसु, पुष्य
26 जनवरी 2024 शुक्रवार सुबह 07:12 से 10:28 तक पुष्य
31 जनवरी 2024 बुधवार सुबह 07:10 से अगले दिन सुबह 07:10 तक हस्त, चित्रा

ये भी पढ़ें:Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर कब और किस राशि में होने जा रहा, शुभ फल पाने के लिए क्या करें? जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.