Shukra Grah Uday 2021: इस दिन उदय होंगे शुक्र, जानें कब से शुरू होंगे गृह प्रवेश, शादी विवाह समेत सभी शुभ कार्य
Shukra Uday Date: लंबे इंतजार के बाद शुक्र 19 अप्रैल 2021 को मेष राशि में उदय होंगें. इनके उदय होते ही हर प्रकार के शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे. शुभ विवाह और गृह प्रवेश सहित अन्य शुभ कार्यों को करने के लिए शुभ मुहूर्त की लिस्ट यहां देखें.
Shukra Ka Uday Date and Vivah Muhurt: शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान ग्रह शुक्र 18 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 08 मिनट पर मेष राशि में गोचर करते हुए पश्चिम दिशा में उदय होंगें. इनके उदय होते ही शादी-विवाह, गृह प्रवेश सहित सभी प्रकार के मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, पहला विवाह मुहूर्त 25 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. और इसके बाद 18 जुलाई को अंतिम विवाह मुहूर्त होगा. ऐसे में 25 अप्रैल से 18 जुलाई के बीच विवाह के लिए 38 शुभ मुहूर्त होंगे. जिसमें से 15 विवाह मुहूर्त केवल मई माह में है.
विवाह के शुभ मुहूर्त
- अप्रैल- 25 ,26 ,27 ,28 ,30 अप्रैल
- मई- 2,4, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30, 31 मई
- जून- 5,6 ,17 ,18, 19,, 20, 21, 22 ,24 ,26, 28, 30 जून
- जुलाई-1,2,3,7, 15, 18 जुलाई
विवाह के अन्य शुभ मुहूर्त
उपरोक्त विवाह मुहूर्तों के अलावा दो अनुसूझ विवाह के मुहूर्त भी हैं जिसमें अक्षय तृतीया 14 मई और भडरिया नवमी 18 जुलाई हैं. अनसूझ वैवाहिक मुहूर्त में उन सभी युवक-युवतियों का विवाह हो सकता है जिनका किसी कारण से शुभ मुहूर्त नहीं निकल पा रहा है.
गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त: अच्छा घर हर व्यक्ति का सपना होता है. घर ऐसी जगह होती है, जहां लोग हर के सुख का अनुभव करना चाहते हैं. वहीं पर किसी प्रकार का कष्ट- दुःख, भूत-प्रेत अदि का साया न हो इस लिए लोग चाहते हैं कि वे अपने घर का नींव पूजन से लेकरगृह प्रवेश तक का सभी कार्य किसी शुभ मुहूर्त में ही करें. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, पिछले करीब चार महीने के बाद शुक्र का उदय हो रहा है. इनके उदय होते ही शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. ऐसे में यहां पर दिए गए शुभ मुहूर्त में आप अपने घर में प्रवेश कर सकते हैं. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य सर्वोत्तम फल देने वाला होता है.
- मई- 6, 8, 10, 12, 16, 18, 20, 21 और 30
- जून- 2, 3, 10, 12, 15, 16, 21, 22, 25 और 27
- जुलाई- 3, 4, 13, 25, 20, 22, 25, 26 और 31
- अगस्त- 6, 7, 8, 9, 12, 16, 20, 27 और 28
- सितंबर- 2, 4, 8, 13, 14, 17, 19, 20, 22, 25, 26 और 29
- अक्तूबर- 1, 9, 10, 12, 14, 15, 18, 21, 23, 25 और 26
- नवंबर- 2, 8, 10, 11, 12, 20, 22, 23, 24 और 26
- दिसंबर- 4, 5, 10, 13, 15, 18, 19, 22, 25 और 31