Venus Transit in Scorpio: ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, शुक्र ग्रह का 2 अक्टूबर को राशि परिवर्तन हो चुका है. वे स्वराशि तुला से निकलकर मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र ग्रह अब  वृश्चिक में 30 अक्टूबर, 2021 तक विराजमान रहेंगे. शुक्र ग्रह के वृश्चिक राशि में गोचर से इन चार राशियों को विशेष लाभ फल की प्राप्ति होगी.


मिथुन राशि: शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है. नौकरी और व्यापार में इनकी उन्नति के योग हैं. कार्यक्षेत्र पर आपकी सराहना होगी. जीवनसाथी और पारिवारिक सदस्यों से भरपूर सहयोग मिलेगा. धन लाभ के योग बने हुए हैं.



कन्या राशि: इस दौरान कन्या राशि के जातकों में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र और सामाज में मान –सम्मान एवं पद-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. धन लाभ और यात्रा लाभ के योग बनें हैं. आर्थिक मामले बेहतर होंगे.


कर्क राशि : इस दौरान धन में वृद्धि से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. मान-सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पारिवारिक एवं व्यक्तिगत जीवन में खुशहाली और समृद्धि आएगी. मां लक्ष्मी की कृपा से सभी कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण होंगे.  



सिंह राशि : इस दौरान निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी. वाहन सुख प्राप्ति के योग बनें हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक समस्याओं सेमुक्ति मिलेगी और धनागमन होगा. निवेश में लाभ होगा. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. नौकरी के अवसर मिलेगे.