Vidur Niti: ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी रहती हैं नाराज, सुख-समृद्धि के लिए दिवाली पर करें ये उपाय
Vidur Niti: मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. विदुर नीति में कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है, जिन्हें मां लक्ष्मी पसंद नहीं करती हैं.
Vidur Niti: महाभारत काल में महात्मा विदुर को सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों में से एक माना जाता है. वे धर्मशील और न्याय प्रिय व्यक्ति थे. विदुर हमेशा न्याय का पक्ष लेते थे. उन्होंने अपनी विदुर नीति में व्यक्ति के ऐसे अवगुणों को बताया है जिसके कारण व्यक्ति को हर जगह अपमान सहना पड़ता है. ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी नाराज होकर दूरी बनाए रखती हैं और वह व्यक्ति हमेशा कंगाल बना रहता है.
इन अवगुणों के कारण मां लक्ष्मी होती हैं नाराज
- अहंकार: अंहकार व्यक्ति का बहुत बड़ा अवगुण होता है. ऐसे व्यक्ति अपने अंहकार के सामने किसी की भी नहीं सुनते. विदुर नीति के अनुसार अंहकारी व्यक्ति का कहीं भी सम्मान नहीं होता है. इनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
- काम: काम वासना में लिप्त व्यक्ति अपना शारीरिक, मानसिक, धार्मिक और नैतिक पतन कर बैठता है. ऐसे लोगों को कहीं भी सम्मान नहीं मिलता है.
- क्रोध: क्रोध व्यक्ति के नाश का मूल है. क्रोध में व्यक्ति सोचने और समझने की क्षमता खो देता है. कभी-कभी व्यक्ति क्रोध में आकर कुछ ऐसा कदम उठा लेता है, जिससे वह अपना ही नुकसान कर बैठता है.
- लालच: लालच व्यक्ति को अवनति की तरफ ले जाती है. महात्मा विदुर कहते हैं कि व्यक्ति को लालच नहीं करनी चाहिए. जो लोग लालच में संलिप्त होते हैं, वे खुद के लिए अवनति का रास्ता चुनते हैं. विदुर नीति के मुताबिक़, लालची, स्वार्थी और आलसी व्यक्तियों पर तो कभी विश्वास नहीं करना चाहिए.
विदुर के मुताबिक किसी भी व्यक्ति पर जरूरत से ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए. जो लोग अविश्वसनीय हो उनपर तो कतई भरोसा न करें और जो लोग विश्वास के काबिल हो उन पर भी आंख बंद कर विश्वास न करें.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय: विदुर नीति में लोगों को अपनी बुरी आदतें त्यागने की सलाह देते हैं. विदुर नीति के अनुसार बुरी आदत के कारण बुरी आदतों से युक्त व्यक्ति से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. जो व्यक्ति चाहते हैं कि उनके पास मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. उन्हें उपरोक्त सभी बुरी आदतों का त्याग कर देना चाहिए. अपनी श्रेष्ठता पर जिस व्यक्ति को अहंकार नहीं होता है, जरूरत से ज्यादा दान करने वाला होता है और जो बहुत बुद्धिमान होता है ऐसे व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.