हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत (Ekadashi Vrat) का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा (Vishnu Puja) उपासना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन विधिनुसार व्रत रखने से फल की भी प्राप्ति होती है. सभी व्रतों में एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) सबसे कठिन होता है. हर माह के दोनों पक्षों में एकादशी तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है. इतना ही नहीं, सभी एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. 


फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी (VIjaya Ekadashi 2022 ) के नाम से जाना जाता है. विजया एकादशी का व्रत 27 फरवरी, रविवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन मनोकामना पूर्ति के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं  जिससे मनचाही मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानें इन उपायों के बारे में. 


विजया एकादशी पर करें ये उपाय (Vijaya Ekadashi Remedy)


संतान प्राप्ति के लिए 


धार्मिक मान्यता है कि संतान प्राप्ति के लिए एकादशी के दिन पति-पत्नी दोनों को एक साथ भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.भगवान विष्णु की धूप, दीप, पुष्प, चंदन, फूल, तुलसी आदि से पूजा करें. साथ ही चांदी के बर्तन में दूध में मिश्री मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करने से सुंदर और योग्य संतान की प्राप्ति होती है.  


खास इच्छा के लिए


मनचाहा फल पाने के लिए एकादशी के दिन स्नान आदि से निविर्त होकर सर्वप्रथम सूर्य भगवान को गंगाजल अर्पित करें. इसके बाद भगवान श्री राम की पूजा करें. पूजा में केले,  लड्डू, लाल फूल, चंदन की अगरबत्ती करें और दीपक जलाकर पूजा करें और भगवान को खजूर और बादाम का भोग लगाएं. इसके बाद ‘ॐ सिया पतिये राम रामाय नमः’ मंत्र का जाप करें.


मनचाही नौकरी के लिए


कहते हैं मनचाही नौकरी के लिए ये व्रत बहुत फलदायी है. नौकरी प्राप्ति के लिए कलश पर आम का पल्लव रखें. जौ से भरा हुआ बर्तन रखें और दीपक जलाएं. लाल फूल, फल और मिठाई आदि अर्पित करें. इसके बाद लक्ष्मी-नारायण की पूजा अर्चना करें. मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी अधिक प्रिय है, इसलिए पूजन के समय तुलसी पत्र अवश्य शामिल करें. पूजन के बाद ‘ॐ नारायणाय लक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


घर में फेंगशुई ऊंट रखते ही दूर होते हैं कलह-कलेश, कभी नहीं होती है धन की कमी !


शनि की साढ़े साती से पाना चाहते हैं निजात जो आज कर लें ये उपाय, जीवन से सभी परेशानियां होंगी दूर