Vijaya Ekadashi 2023 Upay: विजया एकादशी का व्रत 16 फरवरी 2023 को रखा जाएगा. श्रीहरि की कृपा प्राप्त करने के लिए एकदशी व्रत उत्तम फलदायी माना जाता है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी कहते हैं. इस एकादशी का महत्व रामायण काल में भी खास रहा है. मान्यता है कि ये व्रत शत्रु के हर वार की काट है. देवी सीता को बचाने के लिए जब भगवान राम रावण से युद्ध करने निकले थे तब उससे पहले उन्होंने विजया एकादशी व्रत किया था. परिणाम स्वरूप उन्हें जीत प्राप्त हुई. कहते हैं कि विजया एकादशी पर राशि अनुसार उपाय करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. आइए जानते हैं


विजया एकादशी पर राशि अनुसार उपाय (Vijaya Ekadashi Upay according to zodiac sign)



  1. मेष - मेष राशि के लोग विजया एकादशी के दिन श्रीहरि के अवतार भगवान राम की उपासना करें. उन्हें खजूर चढ़ाएं और 108 बार  'ॐ सिया पतिये राम रामाय नमः' मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे दुश्मनों पर जीत प्राप्त करने का वरदान मिलता है.

  2. वृषभ -  विजया एकादश पर वृषभ राशि वाले एक मुठ्‌ठी कच्चे चावलों को कुमकुम में रंग लें और इन्हें लाल सूती कपड़े में बांध कर विष्णु मंदिर या किसी पंड़ित को दान कर दें. कहते हैं ये उपाय कोर्ट-कचहरी के मामले में सारी स्थितियां आपके पक्ष में कर देता है.

  3. मिथुन -  मिथुन राशि वाले विजया एकादशी पर भगवान विष्णु को केले के पत्तों पर नवैद्य रखकर चढ़ाएं. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

  4. कर्क - कर्क राशि वाले विजया एकादशी के दिन  भगवान विष्णु की तुलसी की 5 पत्तियों में हल्दी लगाकर चढ़ाएं. मान्यता है इससे सफलता में बाधा बन रहे शत्रु कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे.

  5. सिंह - बिजनेस या नौकरी में किसी तरह की रुकावट आ गई है, तरक्की नहीं हो पा रही तो विजया एकादशी पर लक्ष्मी नारायण को दक्षिणावर्ती शंख में दूध और केसर डालकर स्नान कराएं और ॐ श्री लक्ष्मीनृसिंहाय नम: मंत्र का एक माला जाप करें. कहते हैं इससे शत्रु परेशान नहीं करते और सफलता मिलती है.

  6. कन्या - कन्या राशि वाले विजया एकादशी पर शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक लगाएं और मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी  नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते मंत्र का जाप करें. कहते हैं तुलसी के पास बैठकर मंत्र जाप करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

  7. तुला - तुला राशि के जातक को इस दिन विष्णु जी को पीली सामग्री का भोग लगाकर विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना शुभ फलदायी होगा. इससे सुख-समृद्धि का वास होगा.

  8. वृश्चिक - वृश्चिक राशि वालों को विजया एकादशी पर वैजयंती माला से ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का 5 माला जाप करें. कहते हैं कष्ट और रोग से छुटकारा पाने के लिए ये उपाय बहुत लाभकारी है

  9. धनु - विजया एकादशी पर धनु राशि वाले पीली वस्तु जैसे केला, हल्दी, अरहर दाल का, बेसन की मिठाई का दान करें. ये उपाय जीवन में तनाव से मुक्ति दिलाएगा.

  10. मकर - अगर लंबे समय से कोई काम अटका है, पूरा होने में देरी हो रही है तो मकर राशि वालों को विजया एकादशी पर विष्णु जी के 24 अवतारों का स्मरण कर अपने कार्यस्थल पर हल्दी माला लटकाएं और पीले रंग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.

  11. कुंभ - विवाह में विलंब हो रहा है तो कुंभ राशि वाले विजया एकादशी पर गंगाजल में हल्दी मिलाकर केले के पेड़ को सीचें. कहते हैं इससे गुरु की स्थिति मजबूत होती है और शीघ्र शादी के योग बनते हैं.

  12. मीन - मीन राशि वालों को विजया एकदाशी के दिन पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए. इससे आत्मविश्वसा में बढ़ोत्तरी होगी और आय में वृद्धि के योग बनेंगे.


Hanuman Ji: लड़ाकू विमान से भी तेज उड़ते थे हनुमान जी! उनकी उड़ने की स्पीड जानकर आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.