Vijaya Ekadashi 2024: फाल्गुन कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी का व्रत शत्रु, रोग, आदि पर विजय प्राप्ति के लिए रखा जाता है. इस व्रत के फलस्वरूप भगवान राम को लंका में विजय प्राप्ति का वरदान मिला था. पंचांग भेद के कारण इस साल एकादशी की सही तारीख को लेकर भक्तों में उलझन की स्थिति बन रही है.
शास्त्रों के अनुसार जब एकादशी तिथि दो दिन हो तो गृहस्थ जीवन वालों किस दिन व्रत रखना चाहिए. आइए जानते हैं 6 या 7 मार्च विजया एकादशी कब मनाई जाएगी, किस दिन व्रत, दान पूजन करना सही होगा. यहां दूर करें कंफ्यूजन.
विजया एकादशी की सही तारीख (Vijaya Ekadashi 2024 Date)
इस साल हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 6 मार्च 2024 सुबह 6.30 मिनट पर होगी और इसका समापन 7 मार्च की सुबह 4.13 मिनट पर हो जाएगा.
इस साल विजया एकादशी 6 और 7 मार्च दोनों दिन मनाई जाएगी. 6 मार्च को गृहस्थ जीवन वाले व्रत रखें वहीं 7 मार्च को वैष्णव संप्रदाय वाले विजया एकादशी मनाएंगे.
विजया एकादशी 2024 मुहूर्त (Vijaya Ekadashi 2024 Puja Time)
- विष्णु पूजा समय - सुबह 06.41 - सुबह 09.37 (6 मार्च 2024)
- वरीयान योग - 6 मार्च 2024, सुबह 11.33 - 7 मार्च 2024, सुबह 08.24
- ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05.02 - सुबह 05.51
- विजया एकादशी का व्रत पारण - दोपहर 01.43 - शाम 04.04 (7 मार्च 2024- गृहस्थ)
- विजया एकादशी व्रत पारण - सुबह 06.38 - सुबह 09.00 (8 मार्च 2024 - वैष्णव)
विजया एकदशी पूजा विधि
- मेष राशि - मेष राशि के जातक विजया एकादशी पर पीपल के पेड़ में जल अवश्य चढ़ाएं, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
- वृषभ राशि- सुख-शांति के लिए वृषभ राशि वाले विजया एकादशी पर गीता पाठ करें.
- मिथुन राशि - मिथुन रशि के जातक विजया एकादशी के दिन अपने घर में ईशान कोण में मिट्टी के कलश में पानी भरकर रखें और उसमें दूर्वा घास डालें. इस कलश को ढककर इसके ऊपर भगवान विष्णु की मूर्ति रख दें. भगवान विष्णु की पूजा करें. हर कार्य सिद्ध होंगे.
- कर्क राशि - कर्क राशि के जातक विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंत्र का 108 बार जप करें ‘ॐ नमो भगवते नारायणाय।”
- सिंह राशि - लव लाइफ में खुशहाली के लिए सिंह राशि के जातक सूजी का हलवा बनाएं और इस में केसर डालकर भगवान विष्णु को भोग लगाएं.
- कन्या राशि - कन्या राशि के जातक इस दिन गौ दान या फल का दान करें.
- तुला राशि - तुला राशि के जातक यदि विजया एकादशी के दिन तुलसी को लाल चुनरी ओढ़ाएं और श्रीहरि चालीसा का पाठ करें.
- वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि के जातक विजया एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियां लेकर उन पर हल्दी का तिलक लगाएं और इन पत्तियों को भगवान विष्णु को अर्पित कर दें. इस दिन तुलसी तोड़े नहीं.
- धनु राशि - विजया एकादशी पर धनु राशि वाले केसर मिश्रित जल से भगवान विष्णु का अभिषेक करें. खजूर का दान करें
- मकर और कुंभ राशि - मकर राशि के जातक विजया एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल भर भगवान विष्णु को अर्पित करें. मालपूए का भोग लगाएं, दान करें.
- मीन राशि - विजया एकादशी पर मीन राशि वाले 11 कौड़ियों में हल्दी लगाकर चरणों में चढ़ाएं. इससे लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.