Vijaya Ekadashi 2024: हर माह कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को व्रत रखने और पूजा करने का महत्व है. हर एकादशी का अपना विशेष महत्व होता है और इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पड़ने वाली एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है.


इस साल 2024 में विजया एकादशी का पर्व मंगलवार 06 मार्च को है. इस शुभ दिन पर भक्त व्रत रखते हैं, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. साथ ही इस दिन कुछ विशेष उपायों के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि विजया एकादशी पर इन उपायों को करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में-


विजया एकादशी पर करें ये उपाय (Vijaya Ekadashi 2024 Upay)


धन प्राप्ति के लिए (Money Upay): भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रित है और बिना तुलसी के उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है. धन को लेकर किसी भी तरह की परेशानी है तो विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें तुलसी के पत्ते जरूर अर्पित करें. साथ ही भगवान से धन-वैभव की प्रार्थना करें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और भगवान विष्णु के साथ ही मां लक्ष्मी की भी कृपा बरसती है.


करियर में सफलता के लिए (Career Upay): ज्योतिष के अनुसार करियर या परीक्षा आदि में सफलता पाने के लिए विजया एकादशी के शुभ दिन पर राम दरबार की पूजा करें. पूजा में 11 केले, 11 दीपक, 11 खजूर,लड्डू, लाल रंग के फूल अर्पित करें. साथ ही रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इस उपाय को करने से आपको जरूर लाभ होगा.


नौकरी में सफलता के लिए (Job Upay): नौकरी, इंटरव्यू आदि में सफलता पाने के लिए विजया एकादशी के दिन पूजा के समय कलश की स्थापना करें. कलश के ऊपर आम का पल्लव रखें और कलश के ऊपर जौ से भरा पात्र रखें, फिर घी का दीपक जलाएं. साथ ही भगवान को 11 लाल रंग के फूल और मिष्ठान भी चढ़ाएं. पूजा करते समय भगवान के समक्ष हाथ जोड़कर आदि में सफलता के लिए प्रार्थना भी करें. इस उपाय को करने से भगवान आपकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे.


ये भी पढ़ें: Vijaya Ekadashi 2024: विजया एकादशी क्यों मनाते हैं, ये कब है और कौन रख सकता है ये व्रत, सब कुछ यहां जानें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.