Vijaya Ekadashi 2024: विजया एकादशी व्रत में जरुर पढ़ें ये कथा, मिलेगा शत्रु पर विजय प्राप्ति का वरदान
Vijaya Ekadashi 2024: जगत के पालनहार भगवान विष्णु से ही एकादशी की उत्पत्ति हुई है. विजया एकादशी का व्रत शत्रु पर विजय और वाजपेय यज्ञ के समान फल देता है, जानें विजया एकादशी व्रत कथा
Vijaya Ekadashi 2024: हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा और व्रत करने का विधान है. फाल्गुन महीने में विजया एकादशी व्रत 6-7 मार्च 2024 दोनों दिन किया जाएगा, लेकिन गृहस्थ जीवन वाले पहले दिन व्रत रखें. एकादशी व्रत सौभाग्य, समृद्धि और सुख की प्राप्ति के लिए किया जाता है.
कहा जाता है कि लंका पर चढ़ाई से पहले श्रीराम ने भी विजया एकादशी व्रत किया था, जिसके फलस्वरूप उन्हें विजय प्राप्त का वरदान मिला और रावण हारा गया. विजया एकादशी व्रत में कथा का श्रवण करने से वाजपेय यज्ञ करने के समान फल मिलता है.
विजया एकादशी व्रत कथा
पौराणिक कथा के अनुसार रावणा ने जब माता सीता का हरण कर लिया तब श्रीराम ने श्रीराम ने हनुमान, सुग्रीव की मदद से लंका पर चढ़ाई की योजना बनाई. राम जी ने सेना सहित लंका की तरफ प्रस्थान किया. समुद्र किनारे पहुंचने पर श्रीरामजी ने विशाल समुद्र को घड़ियालों से भरा देखकर लक्ष्मणजी से कहा कि ये सागर तो अनेक मगरमच्छों और जीवों से भरा है इसे कैसे पार करें.
प्रभु श्रीराम की बात सुनकर लक्ष्मणजी ने कहा कि वकदाल्भ्य मुनि के पास इस समस्या का हल जरुर होगा, वह ब्रह्माओं के ज्ञाता हैं, वे ही आपकी विजय के उपाय बता सकते हैं. श्रीरामजी वकदाल्भ्य ऋषि के आश्रम में गए उन्हें सारा वृतांत सुनाया. भगवान राम की इस परेशानी से पार पाने के लिए मुनि श्री ने उन्हें फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी का उपवास करने को कहा.
ऋषि वकदाल्भ्य ने कहा कि इस उपवास के लिए दशमी के दिन स्वर्ण, चांदी, तांबे या मिट्टी का एक कलश बनाएं। उस कलश को जल से भरकर तथा उस पर पंच पल्लव रखकर उसे वेदिका पर स्थापित करें. उस कलश के नीचे सतनजा अर्थात मिले हुए सात अनाज और ऊपर जौ रखें. उस पर विष्णु की स्वर्ण की प्रतिमा स्थापित करें. एकादशी के दिन स्नानादि से निवृत्त होकर धूप, दीप, नैवेद्य, नारियल आदि से भगवान श्रीहरि का पूजन करें.सारा दिन भक्तिपूर्वक कलश के सामने व्यतीत करें और रात को भी उसी तरह बैठे रहकर जागरण करें.
द्वादशी के दिन नदी या बालाब के किनारे स्नान आदि से निवृत्त होकर उस कलश को ब्राह्मण को दे दें. यदि आप इस व्रत को सेनापतियों के साथ करेंगे तो अवश्य ही विजयश्री आपका वरण करेगी. श्रीराम ने विजया एकादशी का व्रत किया और इसके प्रभाव से राक्षसों के ऊपर विजय प्राप्त की. ब्रह्माजी ने नारदजी से कहा था जो साधक इस व्रत का माहात्म्य श्रवण करता है या पढ़ता है उसे वाजपेय यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है.
Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष कब से शुरू हो रहा है? इस बार क्या है विशेष, यहां जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.