Vijayadashami: आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि को भगवान राम ने बुराई और अधर्म के प्रतीक रावण का वध किया था. इसी उपलक्ष्य में दशमी तिथि को दशहरा या विजय दशमी मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन किये जाने वाले कार्यों में सफलता मिलती है. यह भी कहा जाता है कि इस दिन ये पक्षी दिखाई पड़े तो बहुत शुभ होता है. आइये जानें.


नीलकंठ पक्षी: वैसे नीलकंठ पक्षी दिखाई आसानी से नहीं देता है. परंतु जब कभी भी यह दिखाई पड़े तो शुभ फलदायी माना जाता है. यदि यह पक्षी दशहरा के दिन दिखाई दे तो समझ लो कि अब आपके लिए शुभ दिन आने शुरू हो गए हैं.  कहा जाता है कि भगवान श्री राम ने नीलकंठ पक्षी को देखने के बाद ही रावण को पराजित किये थे. वैसे भी इस पक्षी को भगवान शिव का रूप माना जाता है.


जल में तैरती हुई मछली: दशहरा या विजय दशमी के दिन किसी नदी या तालाब के पास से गुजरते समय पानी में  यदि आपको मछली तैरती हुई दिख जाएँ तो समझो की आपकी किस्मत खुलने वाली है. मान्यता है कि ये आपके जीवन के संकट दूर होने के संकेत हैं.


गिलहरी: कहा जाता है कि गिलहरी को भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त है. दशहरा के दिन यदि आपको गिलहरी दिखाई दे तो यह आपके जीवन में खुशहाली आने के संकेत हैं.


दशहरा को जरूर खाएं पान: दशहरा के दिन पान खाने का विशेष महत्त्व है. धार्मिक मान्यता है कि दशहरा के दिन पान भगवान श्री राम और हनुमान जी को चढ़ाने से मन की मुरादें पूरी होती है.


यह भी पढ़ें:-