Vikata Sankashti Chaturthi 2024: सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए जरूर रखें विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानें इसका महत्व
Vikata Sankashti Chaturthi 2024: विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत भगवान श्री गणेश जी को समर्पित है. इस व्रत को रखने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. जानें किस दिन पड़ेगा यह व्रत.
![Vikata Sankashti Chaturthi 2024: सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए जरूर रखें विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानें इसका महत्व Vikata Sankashti Chaturthi vrat 2024 kab when is sakat vrat in april vaishakh month ganesh ji Vikata Sankashti Chaturthi 2024: सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए जरूर रखें विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानें इसका महत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/84b0fba044a1d8de5f0ace0a810fa0c41713939662571660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vikat Sankashti Chaturthi 2024: वैशाख माह (Vaishakh Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विकट संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के लिए व्रत रखा जाता है.
साल 2024 में विकट संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) का व्रत 27 अप्रैल 2024, शनिवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन रात्रि में चंद्रमा की पूजा के बाद अर्घ्य देते हैं.
इस व्रत को रखने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है और सभी काम सफल होते हैं.
विकट संकष्टी चतुर्थी 2024 तिथि (Vikat Sankashti Chaturthi 2024 Tithi)
- चतुर्थी तिथि की शुरूआत -27 अप्रैल, 2024 को सुबह 08:17 से होगी.
- चतुर्थी तिथि समाप्त - 28 अप्रैल, 2024 को सुबह 08:21 बजे तक रहेगी.
- संकष्टी चतुर्थी के दिन चन्द्रोदय का समय रात 10:23 मिनट रहेगा.
संकष्टी चतुर्थी के दिन साधक को गणेश जी (Ganesh Ji) की पूजा से दुखों से छुटकारा मिलता है. इस व्रत को कोई भी रख सकता है.
संकष्टी चतुर्थी का अर्थ होता है संकट हरने वाली चतुर्थी तिथि. इस दिन गणपति जी के देवताओं का संकेट दूर किया था.
इसीलिए इस को सकट चौथ (Sakat Chauth) के व्रत के नाम से भी जाना जाता है.
अगर आप भी अपने जीवन में चल रही समस्याओं का अंत करना चाहते हैं तो इस दिन गणेश जी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ करें और इस दिन व्रत करें.
इस व्रत को रखने से जीवन में मंगल का आगमन होता है.
संकष्टी चतुर्थी 2024 पूजन-विधि (Sankashti Chaturthi 2024 Pujan Vidhi)
- इस दिन सुबह नहाकर साफ वस्त्र धारण करें.
- मंदिर में चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें.
- घी का दीपक जलाएं
- गणेश जी को दुर्वा घास अर्पित करें.
- गणेश जी को फल, फूल और मोदक अर्पित करें.
- गणेश चालीसा और आरती जरूर करें.
- साथ ही विकट संकष्टी की कथा जरूर करें.
- रात के समय चंद्र दर्शन करें और चंद्रमा को अर्घ्य जरूर दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)