एक्सप्लोरर
Advertisement
Vinayaka Chaturthi: विनायक चतुर्थी आज, करें ये अचूक उपाय जिनसे दूर होगा गृहक्लेश, घर में आएगी सुख-समृद्धि
Vinayak Chaturthi 2021 Upay: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर महीने में दो चतुर्थी तिथि आती हैं. यह तिथि भगवान श्री गणेश की तिथि मानी जाती है. फाल्गुन मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी विशेष होती है जिसे विनायक चतुर्थी कहते हैं.
Vinayak Chaturthi Upay: हिन्दू धर्म ग्रंथो में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहा गया हैं. इस साल विनायक चतुर्थी 17 मार्च 2021 दिन बुधवार को मनाई जा रही है. ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से सुख समृधि और खुशहाली आती है. इसके अलावा इस दिन ये अचूक उपाय किये जाएं तो गृहक्लेश दूर होता है. घर में समृधि आती है. धन-वैभव की बढ़ोत्तरी होती है. आइये जानें ये अचूक उपाय:-
- भगवान गणेश को ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि, और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है और किसी भी शुभ काम की शुरूआत प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणेश जी के पूजन से ही होती है. इस दिन इनकी पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि की वृद्धि होती है.
- विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को शतावरी चढ़ाएं. इससे मानसिक कष्ट दूर होते है और शांति मिलती है.
- गणेश भगवान के ऊपर चढ़ाए गए सफ़ेद फूल से बनाए गए माला को में गेट पर लटकाएं. इससे घर के अन्दर लड़ाई –झगडे नहीं होते हैं. घर में सुमति रहती है.
- संपत्ति के विवाद में जीत पाने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन गणपति पर चांदी का चौकौर टुकड़ा चढ़ाएं.
- विनायक चतुर्थी के दिन आम, पीपल या नीम से निर्मित गणेश की जी मूर्ति घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं. इससे घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होगा. धन और सुख में बढ़ोतरी होगी.
- इस दिन श्वेतार्क गणेश के मूर्ति की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन-धान्य और सुख की वृद्धि होती है.
- माना जाता है कि विनायक चतुर्थी के दिन क्रिस्टल से बनी गणेश जी की प्रतिमा की पूजा करने से घर के सभी वास्तुदोष दूर होते हैं.
शनिदेव को प्रिय है आक का फूल, भाग्य के देवता को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये उपाय
विनायक चतुर्थी कब से कब तक रहेगी
फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 16 मार्च को 08 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और 17 मार्च को 11 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी.
विनायक चतुर्थी मार्च 2021 शुभ मुहूर्त
- 17 मार्च 2021 को सुबह 11:17 से दोपहर 01:42 बजे तक.
- पूजा मुहूर्त की कुल अवधि- 02 घंटे 24 मिनट.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion