कल विनायक चतुर्थी पर इस विधि से पूजा करने से दूर होंगे सभी संकट, होगा धन लाभ
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत गणेश वंदना से करने पर कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. हर माह दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है.
हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूजनीय स्थान प्राप्त है. किसी भी शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत गणेश वंदना से करने पर कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. हर माह दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 6 मार्च, रविवार यानी कल पड़ रही है. इस दिन विधि-विधान के साथ गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है.
धार्मिक मान्यता है कि गणेश जी की अराधना के समय नियमों का सही से पालन किया जाए, तो उस व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन विधिपूर्वक व्रत करके गौरी पुत्र गणेश जी की पूजा की जाती है. बता दें कि चतुर्थी की पूजा दोपहर के समय की जाती है. आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.
फाल्गुन माह विनायकी चतुर्थी पूजा शुभ मुहूर्त (Falgun Month Vinayak Chaturthi Puja Shubh Muhurat 2022)
फाल्गुन विनायक चतुर्थी तिथि : 6 मार्च 2022
चतुर्थी तिथि प्रारंभ : 5 मार्च 2022 रात्रि 08:35 से
चतुर्थी तिथि समाप्त : 6 मार्च रात्रि 09:11 तक
पूजा का शुभ मुहूर्त : 6 मार्च 2022 को प्रातःकाल 11:22 से दोपहर 1:43 तक
विनायक चतुर्थी पूजन विधि (Vinayak Chaturthi Pujan Vidhi 2022)
विनायक चतुर्थी के पावन दिन पर प्रातः काल स्नानादि करके लाल या पीले कपड़े पहनलें. क्योंकि यह रंग भगवान गणेश जी को पसंद है. अब पूजा स्थल पर पीला या लाल कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. उसके बाद उनका जलाभिषेक करके उन्हें सिंदूर का तिलक करें. अब उन्हें दूर्वा, फल, फूल और मिष्ठान चढ़ाए और घी के दीपक जलाकर आरती करें. गणेश जी के मन्त्रों का जाप करें. अंत में प्रणाम कर प्रसाद वितरण करें और पूरे दिन फलाहारी व्रत रखकर अगले दिन पंचमी तिथि में व्रत का पारण करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
घर में लगा है ये पौधा तो तुरंत हटा लें, परिवार के खराब स्वास्थ्य की बनता है जड़
मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाते हैं ये तीन राशि के लोग, मां के आशीर्वाद से जीवन में नहीं रहती कोई कमी