Vinayak Chaturthi 2022: हिंदू धर्म में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2022) का व्रत रखा जाता है. आज 4 मई दिन बुधवार को विशाख मास की विनायक चतुर्थी मनाई जा रही है. चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित होती है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. विनायक चतुर्थी को वरद चतुर्थी भी कहते हैं.
विनायक चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग
पंचांग के अनुसार, वैशाख विनायक चतुर्थी के अवसर पर पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. धर्मशास्त्र की मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्य सिद्ध अर्थात सफल होते हैं.पंचांग के मुताबिक़ आज वैशाख विनायक चतुर्थी के शुभ अवसर पर सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ही रवि योग भी है. ऐसे में इस विनायक चतुर्थी का महत्व और भी ज्यदा बढ़ जाता है. अत: इस समय आप कोई काम करने की सोच रहे हैं, तो उसे जरूर करें. भगवान श्रीगणेश की कृपा से इस योग में किए गए कार्य निर्विघ्न संपन्न होंगे.
विनायक चतुर्थी व्रत शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल चतुर्थी 04 मई दिन बुधवार को प्रात: काल 07 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रही है जो कि अगले दिन 05 मई दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे तक रहेगी. शास्त्रों के अनुसार, व्रत, पूजा पाठ आदि के लिए उदयातिथि मान्य होती है, ऐसे में विनायक चतुर्थी व्रत आज 04 मई को रखा जाएगा और विघ्नकर्ता श्री गणेश की पूजा होगी. आज विनायक चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 58 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक है. इस मुहूर्त में भगवान गणेश का पूजन करना विशेष शुभ फलदायी होगा. उनकी कृपा से आपके सारे कष्ट दूर होंगे तथा सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.