Vinayak Chaturthi June 2022: विनायक चतुर्थी आज, इन 6 आसान उपायों से बनेंगे सारे बिगड़े काम
Vinayak Chaturthi 2022 Upay: विनायक चतुर्थी व्रत में भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
Vinayak Chaturthi 2022 Upay, Shubh Muhurt: विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) व्रत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार यह विनायक चतुर्थी 3 जून दिन शुक्रवार को रखा जायेगा. ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 2 जून गुरुवार को देर रात 12 बजकर 17 मिनट से हो रही है. परंतु इसका समापन 3 जून शुक्रवार को देर रात 2 बजकर 41 मिनट पर होगी. ऐसे में विनायक चतुर्थी का व्रत व पूजन 3 जून को किया जाएगा. विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त 3 जून को सुबह 10:56 बजे लेकर दोपहर 01:43 बजे तक है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी है जोकि प्रातः काल 5:23 बजे से शाम 07:05 बजे तक है.
विनायक चतुर्थी के शुभ अवसर पर यदि ये कुछ उपाय किये जाये तो भगवान गणेश की कृपा से घर सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और सुख, सौभाग्य, धन आदि प्राप्त होगा.
विनायक चतुर्थी पर किये जाने वाले ये उपाय
- विनायक चतुर्थी व्रत के दिन पूजा के दौरान शुभ मुहूर्त में गणेश जी को सिंदूर का तिलक लगाएं. तिलक लगाते समय ये मन्त्र जरूर पढ़े. “सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥“
- गणेश पूजन के समय भगवान को गेंदे की माला पहनाएं. पूजा खत्म होने के बाद इसे उतार कर घर के मुख्य गेट पर लगायें.
- व्रत के दिन गणेश भगवान को हरा वस्त्र अर्पित करें. इन्हें 5-5 लौंग और इलायची चढ़ाएं. लव लाइफ की समस्याएं दूर होंगी और प्रेम बढ़ेगा.
- विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को दूर्वा की 5 या 21 गांठें अर्पित करें.
- पूजन में मोदक का भोग लगाएं. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
- इस मन्त्र -वक्रतुण्ड महाकाय, सुर्यकोटि समप्रभ:। निर्विघ्नम् कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।। का जाप करें हर कार्य सफल होगा. विघ्न बाधा दूर होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.