Vinayak Chaturthi 2022: हिंदू पंचाग के अनुसार हर माह के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस बार विनायक चतुर्थी 2022, 5 अप्रैल, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. विनायक चतुर्थी 2022 के दिन गणेश जी की पूजा का विधान है. इस दिन व्रत रखने से गणेश जी प्रसन्न होकर भक्तों के विघ्न हर लेते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. लेकिन इस दिन कुछ काम करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं इन दिन कौन से काम की मनाही होती है.
विनायक चतुर्थी 2022 के दिन रखें इन बातों के ध्यान
- ऐसा माना जाता है कि विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी के निमित्त जलाए दीपक की जगह बार-बार न बदलें. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि गणेश जी के सिहांसन पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
- विनायक चतुर्थी के दिन जिस जगह पर गणेश जी की स्थापना की जाती है, उस जगह को अकेला या खाली नहीं छोड़ना चाहिए. साथ ही गणेश जी की पूजा के समय मन, कर्म और वचन से शुद्ध होना जरूरी है. इस दिन ब्रह्मचर्य का भी पालन करना चाहिए.
- पूजा के दौरान गणेश जी की पूजा में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल भूलकर भी न करें. इससे गणेश जी रुष्ट हो जाते हैं. पौराणिक कथा के गणेश जी ने तुलसी जी को श्राप दिया था और पूजा से वर्जित कर दिया था.
- विनायक चतुर्थी के दिन व्रत की अवधि में फलाहार के दौरान नमक का इस्तेमाल भूलकर भी न करें. इसके साथ ही इस दिन काला रंग धारण करने से बचें. इसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है.
गणपति पूजा के दौरान करें ये मंत्र जाप
- 'ओम् गं गणपतये नम' का जाप करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में खुशहाली आती है.
- 'ओम् वक्रतुंडाय हुं' इस मंत्र के जाप से भगवान गणेश की कृपा से काम में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं.
- 'ओम् श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा' इस मंत्र के का जाप करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और व्यक्ति की रोजगार में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
शनि गोचर से होगा इन 4 राशि के जातकों को विशेष लाभ, दूर हो जाएंगे सारे दुख-दर्द