Vinayaka Chaturthi June 2021: पंचांग के अनुसार आज 14 जून, 2021, सोमवार को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इसे विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. विनायक चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान गणेश की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है. क्योंकि यह तिथि श्री गणेश भगवान को बेहद प्रिय होती है. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय देव माना गया है. इनकी विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है. इससे भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और कार्यों में किसी भी तरह का कोई विघ्न नहीं पड़ता है. मान्यता है कि इस दिन ये काम जरूर करने चाहिए. भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.
भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश को दूर्वा घास बेहद पसंद है. इस लिए विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को दूर्वा घास जरूर अर्पित करें. इससे भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं एवं भक्त को सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है और उनका जीवन आनंद से भर जाता है.
मोदक का भोग लगाए
भगवान गणेश को मोदक का भोग बेहद प्रिय है. इसलिए उन्हें मोदक का भोग लगाया जाता है. भक्त को चाहिए कि वे भगवान गणेश को मोदक का भोग अवश्य लगाएं. इससे भक्त पर उनकी कृपा अवश्य बनी रहेगी.
सिंदूर का तिलक लगाएं
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी पूजा करते समय उन्हें सिंदूर का तिलक अवश्य लगाएं. ऐसा करने से श्री गणेश भगवान प्रसन्न होते हैं. भगवान गणेश को तिलक लगाने के बाद अपने माथे पर भी सिंदूर का तिलक लगाएं.