Virgo February Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, फरवरी (February 2025) का महीना कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Kanya Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि फरवरी का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
कन्या राशि के जातकों के लिए फरवरी माह काफी उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है. इस माह आपको कभी घी घना तो कभी सूखा चना जैसी वाली स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है. माह की शुरुआत में आपको कामकाज में आने वाली दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है.
इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपको स्वजनों से अपेक्षाकृत सहयोग कम मिल पाएगा. कारोबार में आपको बहुत प्रयास करने पर ही लाभ की प्राप्ति संभव हो पाएगी. यदि आप अपने व्यवसाय में विस्तार करने की सोच रहे हैं तो आपको इस दिशा में बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी.
माह का दूसरा सप्ताह थोड़ा राहत भरा रह सकता है. इस दौरान जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं का समाधान खोजने में मित्रगण मददगार साबित होंगे. घर-परिवार से जुड़ा बड़ा निर्णय लेते समय आपको पिता का विशेष सहयोग और समर्थन मिलेगा. माह के मध्य तक आपकी आर्थिक स्थिति में खासा सुधार देखने को मिलेगा.
इस दौरान घर-परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा. परिवार के किसी सदस्य की विशेष उपलब्धि से मन प्रसन्न रहेगा। माह के उत्तरार्ध में आपको भूमि-भवन से जुड़े मामलों की उपेक्षा करने से बचना होगा. इस दौरान किसी स्वजनों और वरिष्ठ लोगों की सलाह की अनदेखी करने से बचें.
माह के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर परिस्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी. इस दौरान सत्ता सरकार से जुड़े लोग आपके लिए संकटमोचक साबित होंगे। अक्टूबर महीने में सेहत संबंधी किसी भी दिक्कत की अनदेखी करने से बचें अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.