Virgo Weekly Horoscope 29 September to 5 october 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कन्या राशि वालों के लिए इस नए हफ्ते के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें कन्या (Kanya Rashi) की तो, यह राशिचक्र की छठी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 29 सितंबर-5 अक्टूबर तक का समय कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है.


इस सप्ताह आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ रहेगा. लेकिन मेहनत का फल जरूर मिलेगा. कहीं पर भी पैसा निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें. आइये जानते हैं कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal 2024)


सप्ताह का शुरुआत (Week Starting) आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. ऑफिस (Office) में मिले टारगेट (Target) को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने की जरूरत रहेगी. सिर्फ कार्यक्षेत्र (Workplace) ही नहीं बल्कि जीवन (Life) से जुड़े जिस भी क्षेत्र में कार्य सिद्धि के लिए प्रयास करेंगे, उसमें अत्यधिक परिश्रम के पश्चात ही सफलता प्राप्त होगी.


बिजनेसमैन (Businessman) को थोड़ा कम लाभ देने वाला रहेगा. हालांकि इस दौरान किया गया निवेश भविष्य (Future) में बड़े लाभ का कारण बन सकता है, लेकिन भूलकर भी जोखिम भरा निवेश न करें और यदि साझेदारी (Partnership) में कोई काम कर रहे हैं तो अपने अपने पार्टनर (Partner) को विश्वास में लेकर आगे बढ़ें.


विदेश से जुड़े व्यापारियों (Foreign Businessman) को कोई शुभ समाचार (Good News) प्राप्त हो सकती है. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा. प्रेम संबंध की दृष्टि से शुभ है. प्रेमी (Love Partner) के साथ बेहतर तालमेल (Tuning) देखने को मिलेगी. वैवाहिक जीवन (Married Life) भी सुखमय बना रहेगा. 


ये भी पढ़ें: Leo Weekly Horoscope (29 Sep to 5 Oct 2024): सिंह राशि वालों को मिलेगा मनचाहा अवसर, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.