Virgo Weekly Horoscope 9 to 15 march 2025: कन्या राशि चक्र की छठवीं राशि है. इसके स्वामी बुध ग्रह है. जानते हैं कन्या राशि (Kanya Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 9 से 15 मार्च 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Kanya Saptahik Rashifal 2025) -
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है. इस सप्ताह आपको अपने करियर-कारोबार में कभी किस्मत साथ देते हुए तो कभी धोखा देते हुई नजर आएगी. सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार में अपेक्षित सफलता और स्वजनों से मनचाहा सहयोग न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा.
इस दौरान अचानक से आई कुछेक समस्याएं आपको आपके लक्ष्य से बाधित करने काम करेंगी हालांकि ये अस्थाई रहेंगी और सप्ताह के उत्तरार्ध तक आप इनका समाधान खोजने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे. कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी.
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कारोबार में प्रगति एवं लाभ के लिए धैर्यपूर्वक योजना बनाने की आवश्यकता रहेगी. इस सप्ताह भूलकर भी किसी के साथ उलझने की गलती न करें. लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना उचित रहेगा.
यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए उचित समय का इंतजार करना उचित रहेगा. वहीं पहले से लोग जो प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने रिश्ते की कद्र करते हुए मधुर बनाए रखने का प्रयास करना होगा.
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में पहले दिन किस देवी पूजा होती है, ये जीवन में क्या फल देती हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.