Virgo Zodiac Sign: कन्या राशि वाले इस रंग से बनाएं दूरी, बन सकता है दुर्भाग्य का कारण
Virgo Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि वाले लोगों को कुछ विशेष रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए यह उनके लिए बेहद शुभ माने जाते हैं.

Virgo Zodiac Sign Lucky Color: सभी 12 राशियों के लिए कुछ शुभ-अशुभ रंग होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी आप किसी विशेष कार्य के लिए जाते हैं तो राशि के अनुसार शुभ रंगों का प्रयोग करना चाहिए. इससे कार्य में सफलता हासिल होती है और साथ ही राशि के अनुसार शुभ रंगों का इस्तेमाल करने से व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. वहीं गलत रंगों का प्रयोग करने पर आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.
बात करें कन्या राशि वाले लोगों की तो कन्या राशि के लोगों के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष व शुभ रंगों के बारे में बताया गया है. वहीं कुछ ऐसे भी रंग होते हैं जिनका इस्तेमाल करने से कन्या राशि के लोगों को बचना चाहिए. ये रंग आपके लिए दुर्भाग्य का कारण भी बन सकते हैं. जानते हैं कन्या राशि के लिए शुभ-अशुभ रंगों के बारे में.
कन्या राशि वालों के लिए ये हैं शुभ रंग
- हरा रंग- हरा रंग कन्या राशि के लिए बहुत भाग्यशाली होता है. इसका कारण यह है कि कन्या राशि पृथ्वी तत्व से संबंधित है और इस राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. कन्या राशि वाले अपने शुभ या जरूरी कार्यों में हरे रंग का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें कार्य में जरूर सफलता मिलेगी.कन्या राशि का शुभ रत्न भी पन्ना होता है जोकि हरे रंग का है.
- नीला रंग- ज्योतिष के अनुसार, कन्या राशि के लोगों के लिए नीला रंग भी शुभ होता है. नीला रंग इस राशि का चिह्न रंग भी है. नीले रंग का इस्तेमाल करना आपके लिए शुभ होगा. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और कार्य में सफलता मिलेगी.
- पीला रंग- पीला रंग सूर्य के प्रकाश से जुड़ा होता है. कन्या राशि वालों के लिए भी यह रंग शुभ होता है. पीला रंग आपके जीवन में उज्जवल बनाता है और नई शुरुआत के लिए प्रेरित करता है. इस रंग का इस्तेमाल करने से आपके करियर पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
- भूरा रंग- भूरा रंग भी कन्या राशि के लिए शुभ होता है. इस रंग की खासियत यह है कि आप इससे अपनों को करीब ला सकते हैं. साथ ही इस रंग से आपका मूड भी बेहतर बनता है. आप किसी भी कार्य या फंक्शन के लिए इस रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस रंग से आपको सकारात्मकता मिलेगी.
दुर्भाग्य का कारण बन सकता है यह रंग
कन्या राशि वाले लोगों को लाल रंग के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए. यह रंग कन्या राशि के लिए अशुभ होता है. क्योंकि यह रंग आक्रामक से जुड़ा होता है. कन्या राशि वाले यदि इस रंग का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो यह दुर्भाग्य का भी कारण बन सकता है और जीवन में कई तरह की बाधाएं भी उत्पन्न कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Satyanarayan Puja: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें भगवान सत्यनारायण की पूजा, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

