Vishwakarma Pooja 2020: आखिर 17 सितंबर को ही क्यों मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा? जानें पूजा विधि और महत्व
Vishwakarma Pooja 2020: 17 सितंबर को होने वाली विश्वकर्मा पूजा करने वाले व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य और सुख-समृद्धि में कोई कमी नहीं रहती है.
![Vishwakarma Pooja 2020: आखिर 17 सितंबर को ही क्यों मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा? जानें पूजा विधि और महत्व Vishwakarma Pooja 2020: Vishwakarma Puja is on 17 September Know Puja Vidhi and Importance Vishwakarma Pooja 2020: आखिर 17 सितंबर को ही क्यों मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा? जानें पूजा विधि और महत्व](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16134137/Vishwakarma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vishwakarma Pooja 2020: हमारे हिन्दू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का निर्माणकर्ता या शिल्पकार माना जाता है. भगवान विश्वकर्मा को ही विश्व का पहला इंजीनियर भी कहा जाता है. इसके साथ ही साथ विश्वकर्मा जी को यंत्रों का देवता भी माना जाता है. शास्त्रों में ऐसा भी कहा गया है कि ब्रह्मा जी के निर्देश के मुताबिक ही विश्वकर्मा जी ने इंद्रपुरी , द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक और लंका आदि राजधानियों का निर्माण किया था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विश्वकर्मा जी को ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में भी माना जाता है.
भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती हर साल 17 सितंबर को ही मनाई जाती है. इसका कारण यह है-
- इसलिए हर साल मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को: हमारे हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा पूजा या विश्वकर्मा जयंती को लेकर कई धारणाएं हैं. जिसमें से-
- एक मान्यता के मुताबिक भगवान विश्वकर्मा का जन्म आश्विन मास की कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि को हुआ मानते हैं.
- जबकि दूसरी मान्यता के मुताबिक यह माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्र मास की अंतिम तिथि को हुआ था.
- वहीँ इन सबसे अलग एक मान्यता के मुताबिक विश्वकर्मा पूजा को सूर्य पारगमन के आधार पर तय किया गया जिसके चलते विश्वकर्मा पूजा हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है.
इस तरह से करें भगवान विश्वकर्मा की पूजा:
भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा करने के लिए स्नान आदि करके जमीन पर आठ पंखुड़ियों वाला एक कमल बना कर उस पर सतंजा रखना चाहिए. उसके बाद पूरी श्रद्धा के साथ विश्वकर्मा जी की मूर्ति पर पुष्प आदि चढ़ाकर उनकी पूजा करना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.
विश्वकर्मा पूजा का महत्व:
ऐसी मान्यता है कि विश्वकर्मा की पूजा करने वाले व्यक्ति को किसी तरह की कोई कमी नहीं रहती है. भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यक्ति के व्यापार में वृद्धि होती है और उसकी सभी मनोकामना भी पूर्ण होती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)