Vivah Muhurat July 2024: 29 जून को शुक्र का उदय होने के बाद शादी का सीजन एक बार फिर शुरू हो चुका है. इस साल जुलाई में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त है. पंचांग के अनुसार जुलाई में देवशयनी एकादशी भी पड़ रही है.

इस दिन से चातुर्मास लग जाते हैं जिसमें शुभ कार्य करने की मनाही होती है. ऐसे में अंग्रेजी कैलेंडर के सातवें महीने जुलाई 2024 में शादी के लिए कौन सी शुभ तारीख, मुहूर्त और तिथियां हैं, यहां जानें.

जुलाई 2024 विवाह के मुहूर्त (July 2024 Vivah Muhurat)

जुलाई में कुल शादियों की डेट - 6
तारीख शुभ मुहूर्त तिथि
9 जुलाई 2024 दोपहर 02:28 - शाम 06:56 चतुर्थी
11 जुलाई 2024 दोपहर 01:04 - 12 जुलाई, प्रातः 04:09 षष्ठी
12 जुलाई 2024 प्रातः 05:15 - 13 जुलाई, प्रातः 05:32 सप्तमी
13 जुलाई 2024 प्रातः 05:32 - दोपहर 03:05 सप्तमी
14 जुलाई 2024 रात्रि 10:06 - 15 जुलाई, प्रातः 05:33 नवमी
15 जुलाई 2024 प्रातः 05:33 - 16 जुलाई, मध्य रात्रि 12 :30 नवमी

जुलाई में इस दिन से बंद होंगे मांगलिक कार्य

17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी है. इस दिन से देवताओं का शयनकाल शुरू हो जाता है. श्रीहरि विष्णु क्षीरनिद्रा में चले जाते हैं. यही वजह है कि इस दिन से चार माह तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, क्योंकि इसका शुभ फल प्राप्त नहीं होता, साधक को देवताओं का आशीर्वाद नहीं मिलता. इन चार माह को चातुर्मास (Chaturmas) कहते हैं.

नवंबर में होंगे विवाह (November 2024 Vivah muhurat)

देवउठनी एकादशी पर चातुर्मास समाप्त हो जाता है. इसके बाद सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं इस साल 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. इसके बाद सभी शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश आदि संपन्न किए जा सकते हैं. नवंबर में विवाह के कुल 11 शुभ मुहूर्त है, वहीं दिसंबर में 6 दिन शादी की शहनाईयां बजेंगी.

Hariyali Teej 2024 Date: हरियाली तीज 2024 में कब है ? डेट, पूजा मुहूर्त, सुहागिनों के खास पर्व का महत्व जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.