Vivah Muhurat 2024: हिंदू धर्म में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त बेहद जरुरी है. इस साल जुलाई में 7 दिन शादी के शुभ मुहूर्त हैं, क्योंकि जुलाई में ही देवशयनी एकादशी (Devshayani ekadashi) है और इसी माह सावन शुरू हो रहा है. शास्त्रों के अनुसार सावन(Sawan) में विवाह नहीं किए जाते हैं. ऐसे में जुलाई 2024 के बाद शादी की शहनाई कब गूंजेंगी और सावन में क्यों नहीं होती शादियां, आइए जानते हैं.
सावन और अधिकमास में क्यों नहीं होते विवाह ? (Why Vivah Prohibited in Sawan and adhik maas)
देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 को है. शास्त्रों में बताया गया है कि देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास शुरू हो जाते हैं. चातुर्मास (Chaturmas) में चार महीने आते हैं सावन, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक. चातुर्मास में देवों का शयनकाल रहता है, चातुर्मास के इस दौरान सभी मांगलिक कार्य पर रोक लगा जाती है, यही वजह है कि सावन में विवाह नहीं किए जाते हैं.
वहीं धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जिस महीने में सूर्य संक्रांति (Sankranti) नहीं होती, वह महीना निकृष्ट, मलिन माना जाता है. अधिकमास (Adhik maas) में भी सूर्य संक्रांति नहीं होती, इस महीने में किसी प्रकार के शुभ, मांगलिक कार्य नहीं होते. ऐसा करने पर इसका शुभ परिणाम नहीं मिलता.
जुलाई 2024 में विवाह मुहूर्त (July 2024 vivah muhurat)
विवाह के लिए जुलाई के महीने में 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 तारीख को विवाह मुहूर्त मिलेंगे. शादी-विवाह के साथ ही नामकरण, जनेऊ, मुंडन, गृहप्रवेश, भूमि पूजन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी शुरू हो जाएगी.
जुलाई के बाद कब होंगी शादियां
15 जुलाई के बाद शादी के लिए आपको चार महीने का इंतजार करना होगा, क्योंकि 12 नंवबर को देवउठनी एकादशी (Dev Uthani ekadashi) पर चातुर्मास समाप्त होंगे. इसके बाद ही मांगलिक कार्य शुरू होंगे.
- पंचांग के अनुसार नवंबर में - 16, 17,18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 तारीख को विवाह का मुहूर्त है.
- वहीं दिसंबर में - 2, 3, 4, 5, 9 , 10 , 11, 13, 14, 15 तारीख को विवाह का लग्न है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.