एक्सप्लोरर
Vivah Muhurat 2024: साल 2024 में 77 दिन बजेगी शहनाई, विवाह के लिए सबसे ज्यादा फरवरी में मुहूर्त
Vivah Muhurat 2024: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त में ही विवाह होते हैं. इसलिए विवाह से पूर्व शुभ मुहूर्त की तिथियां देखी जाती हैं. ज्योतिष के अनुसार साल 2024 में विवाह के लिए कुल 77 तिथियां शुभ रहेंगी.
![Vivah Muhurat 2024: साल 2024 में 77 दिन बजेगी शहनाई, विवाह के लिए सबसे ज्यादा फरवरी में मुहूर्त Vivah Muhurat 2024 january to december shubh muhurat 77 tithi for hindu marriage Vivah Muhurat 2024: साल 2024 में 77 दिन बजेगी शहनाई, विवाह के लिए सबसे ज्यादा फरवरी में मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/8a64c9657ae1e49fbaba8ef2a971ad0f1702149713444466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विवाह मुहूर्त 2024
Vivah Muhurat 2024: आगामी वर्ष 2024 में वर्ष 2023 की अपेक्षा 4 दिन विवाह मुहूर्त कम रहेंगे. खास बात यह है कि जो लोग गर्मी के मौसम में विवाह करने की सोच रहे हैं, उन्हें यह मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि मई और जून में एक भी दिन विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे. इसकी वजह इन दोनों माह में शुक्र ग्रह का अस्त होना है. इसके उदित होने के बाद जुलाई में ही मुहूर्त शुरू होंगे.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि 24 वर्ष बाद मई और जून में एक भी दिन विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा. इसकी वजह दोनों महीनों में शुक्र ग्रह का अस्त होना है. शुक्र उदित होने के बाद जुलाई में ही विवाह मुहूर्त शुरू होंगे. ऐसी स्थिति वर्ष 2000 में भी बनी थी, तब भी मई और जून में कोई विवाह मुहूर्त नहीं था. वर्ष 2023 में 81 दिन विवाह मुहूर्त थे जबकि आगामी नए साल 2024 में 77 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे. सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त फरवरी में 20 दिन रहेंगे.
वैदिक ज्योतिष में गुरु को शुभ फलदायी ग्रह माना गया है. जन्म कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति शुभ होने पर व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है. गुरु की कमजोर स्थिति से जातक को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. गुरु धनु व मीन राशि के स्वामी ग्रह हैं. यह कर्क राशि में उच्च व शनिदेव की राशि मकर में नीच के माने जाते हैं. प्रत्येक गुरुवार शिवजी को बेसन के लड्डू चढ़ाने चाहिए. गुरुवार को व्रत करें. इस दिन पीली वस्तुओं का दान अपने सार्म्थ्यनुसार करें.
गुरुवार के दिन विष्णु भगवान को घी का दीपक लगाएं. शास्त्रों के मुताबिक विवाह में गुरु ग्रह को उदय होना आवश्यक माना जाता है. हमारे षोडश संस्कारों (16 संस्कारों) में विवाह का बहुत महत्त्व है. विवाह का दिन व लग्न निश्चित करते समय वर एवं वधु की जन्म पत्रिका अनुसार सूर्य, चंद्र व गुरु की गोचर स्थिति का ध्यान रखना अति आवश्यक होता है,जिसे त्रिबल शुद्धि कहा जाता है.
16 दिसम्बर 2023 से लगेगा धनु मलमास
मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी पर 16 दिसम्बर को धनु मलमास शुरू हो जाएगा, जो पौष शुक्ल तृतीया पर 14 जनवरी तक रहेगा. इसके बाद फिर से शादी एवं अन्य मांगलिक कार्य शुरू होंगे. मलमास में शादियों और अन्य शुभ कार्यों पर विराम रहेगा.
मई और जून 2024 में अस्त रहेंगे गुरु-शुक्र
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि विवाह मुहूर्त में गुरु और शुक्र अस्त का भी विचार किया जाता है. अच्छा शुक्र भोग विलास का नैसर्गिक कारक है और दांपत्य सुख को दर्शाता है. वहीं, गुरु कन्या के लिए पति सुख का कारक है. दोनों ग्रहों का शुभ विवाह हेतु उदय होना शास्त्र सम्मत है, विवाह के लिए शुक्र व गुरु ग्रह का उदित रहना जरूरी है. दोनों ग्रह विवाह के कारक हैं. इनके अस्त रहने पर विवाह नहीं होते हैं. 23 अप्रैल 2024 को शुक्र ग्रह दोपहर में अस्त हो जाएगा, जो 29 जून तक अस्त रहेगा. 6 मई से गुरु ग्रह भी अस्त हो जाएगा, जो 2 जून को उदित होगा, परंतु शुक्र अस्त ही रहेगा इस कारण से मई व जून माह में विवाह की शहनाई नहीं बजेंगी. सर्वाधिक मुहूर्त फरवरी में 20 दिन रहेंगे. सबसे कम 5- 5 दिन अप्रैल व अक्टूबर में होंगे.
इससे पहले 2000 में हुआ था ऐसा
इससे पूर्व वर्ष 2000 में भी मई व जून मे शुक्र व गुरु ग्रह के अस्त रहने पर विवाह मुहूर्त नहीं थे. इससे भी पहले 1996 में मई से जुलाई के बीच इन तीन माह में केवल 5 दिन मुहूर्त निकले थे.
फरवरी 2024 में सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त
साल 2024 अप्रैल में 5 दिन शादियों हो पाएंगी. वहीं, सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त फरवरी में 20 और जनवरी-दिसंबर में 10 दिन रहेंगे. इसके बाद मार्च में 9 दिन, जुलाई में 8 दिन, अक्टूबर में 6 दिन और नवंबर में 9 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे.
शुक्र - गुरु ग्रह के अस्त होने पर विवाह नहीं होते
विवाह मुहूर्त की गणना करते समय शुक्र तारा और गुरु तारा पर विचार किया जाता है. बृहस्पति और शुक्र के अस्त होने पर विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रम नहीं किए जाते हैं. इसलिए, इस दौरान कोई विवाह समारोह नहीं किया जाना चाहिए. आइए ज्योतिषाचार्य से जानते हैं वर्ष 2024 के शुभ मुहूर्त
शुभ विवाह मुहूर्त 2024 (Vivah Muhurat 2024)
- जनवरी (January): 16,17,20 से 22,27 से 31 (10 दिन)
- फरवरी (February): 1 से 8,12 से 14,17 से 19,23 से 27,29 (20 दिन)
- मार्च (March): 1 से 7, 11,12 (9 दिन)
- अप्रैल (April): 18 से 22 ( 5 दिन)
- जुलाई (July): 3,9 से 15 (8 दिन)
- अक्टूबर (October): 3,7,17,21,23,30 (6 दिन)
- नवंबर (Noveber): 16 से 18, 22 से 26,28 ( 9 दिन)
- दिसंबर (December): 2 से 5, 9 से 11, 13 से 15 (10 दिन)
( कुछ पंचांग में भेद होने के कारण तिथि घट बढ़ सकती है और परिवर्तन हो सकता है.)
ये भी पढ़ें: Ravi Pradosh Vrat 2023: रवि प्रदोष व्रत पर आज करें ये काम, मिलेगी अच्छी सेहत, आयु में होगी वृद्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)