Vivah Shubh Muhurat November 2021: 14 नवंबर 2021 को देवउठनी एकादशी है. इसे प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक कथाओं और मान्यताओं के मुताबिक इस दिन से भगवान विष्णु पाताल में विश्राम काल पूरा करने के बाद क्षीर सागर से निकल कर सृष्टि का संचालन शुरू करते हैं.
तुलसी-सालिग्राम विवाह से होगी शुरुआत
देवउठनी ग्यारह के ठीक एक दिन बाद यानी 15 नवंबर को माता तुलसी और सालिग्राम का विवाह हिन्दू धर्म के हर घर में संपन्न होगा. इसके बाद अगले दो माह में 14 दिन विवाह के लिए शुभ माने गए हैं. इनमें विवाह या दूसरे शुभ कार्य आयोजित किए जा सकेंगे. इसके बाद 14 दिसंबर से खरमास या मलमास शुरू हो जाएंगे, जो अगले साल मकर संक्रांति तक रहेगा, जिस दौरान एक बार फिर शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी.
कुंडली से ऐसे तय होगी है शादी
कुंडली में जो 7वां घर होता है, वह व्यक्ति के विवाह के विषय में बताता है. वर या कन्या का जन्म जिस चंद्र नक्षत्र में होता है, उस नक्षत्र के चरण में आने वाले अक्षर को भी विवाह की तिथि निर्धारित करने में इस्तेमाल किया जाता है. वर-कन्या की राशियों में विवाह के लिए समान तिथि ही विवाह मुहूर्त के लिए चुन ली जाती है.
नवंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त
15, 16, 20, 21, 28, 29, 30
दिसंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त
1, 2 6, 7, 11, 13
इन्हें पढ़ें:
Anmol Vichar: हर गलती की है माफी, बस उसे स्वीकारने का साहस जुटाना सीख लें
Mahima Shanidev Ki: शनिदेव के ग्रहण से पिता सूर्य को बचाने महादेव को आना पड़ा