Vivah Panchami 2022 Upay: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को अयोध्या नरेश भगवान श्रीराम और जनक दुलारी माता सीता का विवाह हुआ था. ये दिन विवाह पंचमी के नाम से जाना जाता है. इस साल विवाह पंचमी 28 नवंबर 2022 (Vivah Panchami 2022 Date) को है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भले ही विवाह करने की मनाही हो लेकिन विवाह पंचमी पर कुछ खास उपाय करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. इतना ही नहीं शीघ्र विवाह के लिए, मनपसंद जीवनसाथी से विवाह के लिए भी इस दिन किए उपाय बहुत लाभकारी साबित होते हैं. आइए जानते हैं विवाह पंचमी पर सुखी दांपत्य जीवन और मनचाहा वर या वधू पाने के उपाय.


शीघ्र विवाह के लिए


विवाह पचंमी के दिन इस मंत्र का जाप करें - पानिग्रहन जब कीन्ह महेसा। हियं हरषे तब सकल सुरेसा॥ बेदमन्त्र मुनिबर उच्चरहीं। जय जय जय संकर सुर करहीं॥ मान्यता है इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. बिना बाधा के शादी के समस्त कार्य पूर्ण हो जाते हैं


सफल दांपत्य जीवन


वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आ गई है या फिर पत्नी पत्नी के बीच आए दिन बिना बात के झगड़ा होता है तो विवाह पंचमी के दिन दंपत्ति रामचरितमान में वर्णित राम-सीता प्रसंग का पाठ करें. मान्यता है इससे भागवान राम और मां सीता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है, शादीशुदा जीवन में फिर से मिठास घुल जाती है.


मनचाहा जीवनसाथी पाने


प्रेम विवाह में कोई बाधा आ रही हो तो विवाह पचंमी के दिन सुहाग की समाग्री (कुमकुम, हल्दी, मेहंदी, चूड़ी, वस्त्र, बिछिया, सिंदूर आदि) माता सीता के चरणों में अर्पित कर मनचाहा जीवनसाथी पाने की प्रार्थना करें और फिर अगले दिन ये सामग्री किसी सुहागिन को दान करें.


विवाह में रुकावट


अगर शादी योग्य युवक या युवती के विवाह में विलंब हो रहा है या फिर रिश्ता पक्का करने के बाद टूट रहा है तो विवाह पंचमी के दिन विधि विधान से राम-सीता के विवाह कराएं. संभव हो तो इस दिन व्रत रखकर किसी गरीब या जरूरतमंद कन्या के विवाह में मदद करने का संकल्प लें. मान्यता है ये उपाय कुंडली में विवाह संबंधित दोष को समाप्त करता है.


Diwali 2023 Date Calendar: दिवाली 2023 में इस दिन है, यहां जानें अगले साल धनतेरस से भाई दूज तक की डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.